बैंक

ईस्टर संडे के बावजूद 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, जानिए क्यों

रविवार को बैंकों के बंद होने से सरकारी खातों को अंतिम रूप देने में एक चुनौती पैदा होती है। खासकर जब यह वित्त वर्ष के समापन का समय होता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 21, 2024 | 12:58 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि सरकारी लेनदेन में शामिल सभी बैंक 31 मार्च, 2024 को खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि बैंक ईस्टर रविवार के दिन भी खुले रहेंगे, जो ईसाई समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है।

बता दें कि आरबीआई का निर्देश केंद्र सरकार के उस अनुरोध के जवाब में आया है जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों का हिसाब वित्त वर्ष 2023-24 के भीतर किया जाए।

 क्यों रविवार को खुले रहेंगे बैंक ?

रविवार को बैंकों के बंद होने से सरकारी खातों को अंतिम रूप देने में एक चुनौती पैदा होती है। खासकर जब यह वित्त वर्ष के समापन के साथ मेल खाता है।

आरबीआई के इस फैसले का उद्देश्य महत्वपूर्ण वित्त लेनदेन के ट्रांसेक्शन में किसी भी संभावित देरी को रोकना है, जिससे नए वित्त वर्ष में सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित हो सके। इस कदम का मकसद राजकोषीय अनुशासन बनाए रखना और लेनदेन बैकलॉग के जमा को रोकना है।

बैंक 31 मार्च को कामकाज के लिए खुलेंगे

आरबीआई (RBI) ने इस महत्वपूर्ण तिथि पर कामकाज चालू रखने के लिए 33 एजेंसी बैंकों को नामित किया है। इस लिस्ट में 12 सरकार बैंक शामिल हैं, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। साथ ही 20 प्राइवेट सेक्टर के बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड भी शामिल हैं।

इसके अलावा, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड इस व्यवस्था में एकमात्र विदेशी बैंक का प्रतिनिधित्व करता है। ये बैंक 31 मार्च को पूरी सर्विस सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

31 मार्च को खुले रहेंगे ये सरकारी बैंक

1. बैंक ऑफ बड़ौदा

2. बैंक ऑफ इंडिया

3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

4. केनरा बैंक

5. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

6. इंडियन बैंक

7. इंडियन ओवरसीज बैंक

8. पंजाब एंड सिंध बैंक

9. पंजाब नेशनल बैंक

10. भारतीय स्टेट बैंक

11. यूको बैंक

12. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्राइवेट सेक्टर बैंक

13. एक्सिस बैंक लिमिटेड

14. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड

15. डीसीबी बैंक लिमिटेड

16. फेडरल बैंक लिमिटेड

17. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड

18. आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड

19. आईडीबीआई बैंक लिमिटेड

20. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड

21. इंडसइंड बैंक लिमिटेड

22. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड

23. कर्नाटक बैंक लिमिटेड

First Published : March 21, 2024 | 12:58 PM IST