टाटा मोटर्स ने बताया है कि यात्री वाहनों को वित्त उपलब्ध कराने के लिए उसने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक समझौता किया है।
बैंक कार की वास्तविक कीमत का 85 फीसदी बतौर कर्ज उपलब्ध कराएगा। यह कर्ज 7 साल तक के लिए मुहैया कराई जाएगी।
इसके तहत पहले तीन साल में 10.5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा, जबकि अगले तीन साल में 11.5 फीसदी ब्याज दर लागू होगा।
यह सुविधा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी 3500 शाखाओं पर उपलब्ध होगा और इसके तहत टाटा मोटर्स के 329 बिक्री केंद्र को कवर किया जाएगा।