बैंक

निजी बैंकों का CASA अनुपात सरकारी से कम

Banks’ CASA ratio : निजी बैंकों की कुल जमा में कासा जमा 31 दिसंबर, 2023 तक कम होकर 39.9 फीसदी रह गई, जो साल 2022 के 31 दिसंबर तक 44.5 फीसदी थी।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- January 31, 2024 | 10:37 PM IST

ऋण की मजबूत मांग और सावधि जमा की बढ़ती प्राथमिकता के कारण पिछले एक साल के दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों के चालू खाता-बचत खाता (कासा-CASA) अनुपात सरकारी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में काफी अधिक गिरा है।

केयरएज रेटिंग्स के आंकड़ों के अनुसार, निजी बैंकों की कुल जमा में कासा जमा 31 दिसंबर, 2023 तक कम होकर 39.9 फीसदी रह गई, जो साल 2022 के 31 दिसंबर तक 44.5 फीसदी थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में यह 42 फीसदी से गिरकर 40.5 फीसदी पर पहुंच गई।

इस अवधि के दौरान भारतीय बैंकिंग तंत्र का कासा अनुपात 42.8 फीसदी से घटकर 40.1 फीसदी हो गया।

केयरएज के वरिष्ठ निदेशक संजय अग्रवाल ने कहा, ‘जमा में समग्र वृद्धि मूल रूप से सावधि जमा में वृद्धि होने के कारण थी, जिसमें उच्च दर मिलती थी। मगर, पूरे बैंकिंग उद्योग में कासा की वृद्धि सुस्त बनी रही।

First Published : January 31, 2024 | 10:37 PM IST