बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा का खास ऐलान! महिलाओं के लिए खास सेविंग अकाउंट, मिलेगा ज्यादा ब्याज और सस्ता लोन; चेक करें डीटेल्स

Bank of Baroda ने ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ सेविंग अकाउंट’ लॉन्च करने की घोषणा की।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 08, 2025 | 2:43 PM IST

Women’s Day 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने महिलाओं के लिए एक खास तोहफा दिया है। महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले, बैंक ने ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ सेविंग अकाउंट’ लॉन्च करने की घोषणा की। इस अकाउंट के साथ ऑटो स्वीप सुविधा मिलेगी, जिससे ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा होगा।

इसके अलावा, महिला ग्राहकों को होम लोन और ऑटो लोन सस्ती दरों पर मिलेगा। खास बात यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसा अकाउंट लॉन्च करने वाला पहला सरकारी बैंक बन गया है। इस अकाउंट पर लोन की प्रोसेसिंग फीस भी कम होगी। BOB के इस नए फैसले से महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूत बनने में मदद मिलेगी।

BoB ने बदले अपने NRI अकाउंट के नियम, अब मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने बॉब प्रीमियम NRE और NRO सेविंग अकाउंट में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अब NRI कस्टमर्स को पहले से ज्यादा बेनिफिट्स और एडवांस बैंकिंग सर्विसेज मिलेंगी, जिससे उनका एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: पोस्ट ऑफिस की इन 5 स्कीम्स में करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न और सेक्शन 80C का फायदा

महिलाओं के लिए खास ऑफर

बैंक की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर बीना वहीद ने बताया कि बॉब ग्लोबल वूमेन NRE और NRO सेविंग अकाउंट खासतौर पर उन इंडियन वुमेन के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ग्लोबली सेटल हैं और बेहतर बैंकिंग फैसिलिटीज चाहती हैं। यह अकाउंट उन्हें प्रीमियम बैंकिंग बेनिफिट्स देकर सशक्त बनाएगा।

अब मिलेंगे ये नए फायदे

बैंक ने बताया कि रिवाइज्ड बॉब प्रीमियम NRE और NRO सेविंग अकाउंट के साथ कस्टमर्स को कई नई सुविधाएं मिलेंगी, जैसे:

हाई ट्रांजेक्शन लिमिट के साथ कस्टमाइज्ड डेबिट कार्ड
फ्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस
बिना किसी चार्ज के सेफ डिपॉजिट लॉकर
फ्री पर्सनल और एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस

First Published : March 8, 2025 | 1:50 PM IST