Categories: बैंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाणिज्यिक वाहनों के लिए बॉब ऋण देगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:13 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाणिज्यिक वाहनों के लिए ऋण सुविधा मुहैया कराने के लिए कंपनी के साथ गठजोड़ किया है।
बैंक आफ बड़ौदा समझौते के अंतर्गत एमएंडएम के ग्राहकों को वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराएगा।
बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहमति पत्र से छोटे मोटर मालिकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर ऋण सुविधा मिलेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के छोटे एवं माइक्रो उद्यमों-बैंकिंग एंड संपत्ति प्रबंधन के महाप्रबंधक एस पी अग्रवाल और एमएंडएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण मलहोत्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published : March 24, 2009 | 3:38 PM IST