Categories: बैंक

बीएनपी ने भारत में लगाए 335 करोड़

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 PM IST

फ्रांस की वित्तीय सेवा कंपनी बीएनपी पारिबा समूह ने भारत में विकास के अवसरों को सपोर्ट करने और गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिहाज से कुल 335 करोड़ रुपये लगाए हैं।


इस प्रकार बैंक का अब कैपिटल बेस कुल 2,000 करोड़ रुपये का हो गया है। कंपनी के सीईओ फ्रेडरिक अमाउंड्रू के मुताबिक  चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण होने के बावजूद बीएनपी पारिबा ने भारत में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों प्रकार के निवेशों के लिहाज से एक स्थिर विकास की रणनीति अपनाई है। बकौल अमाउंड्रू  कंपनी कदम दर कदम अपनी क्षमताओं को भारतीय ग्राहकों की सेवा में लगाने की कोशिश कर रही है।

First Published : August 15, 2008 | 3:02 AM IST