Categories: बैंक

बैंकों ने जारी की लाभान्वितों की सूची

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:43 AM IST

वित्त मंत्री के कर्जमाफी पर लगातार जारी बयानों के बीच करीब सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कर्जमाफी के लिए लाभांवितों की सूची जारी की है।


एसबीआई ने करीब 7,000 करोड़ के कर्ज माफ करने का इरादा बनाया है और उसके लाभांवितों की संख्या 25 लाख है। कैनरा बैंक 4,64,000 लाभांवितों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है। बैंक ने करीब 1,400 करोड़ के लोन को माफ करने का इरादा बनाया है।

पीएनबी 1,400 करोड़ के कर्जो की माफी करेगा। यूको बैंक ने अभी लाभांवितों की सूची जारी नहीं की है लेकिन वह करीब 637 करोड़ रुपये के लोन माफ करेगा। इन बैंकों के अलावा यूनाइटेड बैंक,देना बैंक,ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,यूको बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ने भी लाभांवितों की सूची और कुल माफ किए जाने वाले कर्ज के मूल्य को जारी किया है।

First Published : July 1, 2008 | 9:52 PM IST