Categories: बैंक

बैंकों ने भरी तिजोरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 11:32 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने दिसंबर तिमाही में 86 फीसदी का शुध्द मुनाफा अर्जित किया है।


31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का शुध्द मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 541 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,006 करोड़ रुपये रहा। ब्याज से होनेवाली आय में बढोतरी के चलते बैंक की आय 51 फीसदी की बढोतरी के साथ 6,240 रुपये रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,119 करोड रुपये थी।

ओबीसी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का शुध्द मुनाफा 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान 82 फीसदी की बढाेतरी के साथ 252 करोड रुपये रहा। पिछले साल की समान अवधि के दौरान बैंक का मुनाफा 138 करोड रुपये था।

आईओबी

चेन्नई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के शुध्द मुनाफे में दिसंबर तिमाही के दौरान 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बैंक का शुध्द मुनाफा 388.44 करोड रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 308.09 करोड रुपये था।

आंध्रा बैंक

दिसंबर 2008 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान आंध्रा बैंक का शुध्द मुनाफा 33.76 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 212.68 करोड रुपये रहा।


पिछले साल की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 159 करोड रुपये दर्ज किया गया था। बैंक की कुल आय में भी 29.64 फीसदी की बढोतरी हुई ।

First Published : January 30, 2009 | 9:04 PM IST