Categories: बैंक

बैंक आफ बड़ौदा ने घटाई ब्याज दर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:01 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता बैंक आफ बड़ौदा ने बेंचमार्क बड़ौदा रीपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) मेंं 10 आधार अंक की कटौती कर आज से 6.75 प्रतिशत कर दिया है। बहरहाल बैंक ने संकेत दिए हैं कि अब आगे ब्याज दरें नीचे जाने की बहुत कम संभावना है।
बीओबी ने एक बयान में कहा कि सभी खुदरा कर्ज बीआरएलएलआर (एक्सटर्नल बेंचमार्क-रीपो लिंक्ड रेट) से जुड़े हुए हैं। बीआरएलएलआर में इस बदलाव के बाद होम लोन की दर 6.75 प्रतिशत से शुरू होगी औ्र कार लोन की दर 7 प्रतिशत से शुरू होगी। मार्गेज लोन दरें 7.95 प्रतिशत से शुरू होंगी और शिक्षा ऋण दरें 6.75 प्रतिशत से शुरू होंगी। बीएसई में बीओबी के शेयर का भाव 2 प्रतिशत बढ़कर 78.9 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। मार्गेज व अन्य खुदरा संपतित्तयों के जीएम हर्षद कुमार सोलंकी ने कहा कि बीआरएलएलआर में कमी से कर्ज और ज्यादा वहनीय हो गया है।

First Published : March 15, 2021 | 11:48 PM IST