Categories: बैंक

ऐक्सिस बैंक ने किया भारतपे से समझौता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:26 AM IST

निजी क्षेत्र के कर्जदाता ऐक्सिस बैंक ने देश में मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनेस के विस्तार के लिए भारतपे के साथ समझौता किया है। साझेदारी के तहत ऐक्सिस बैंक भारतपे के प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) कारोबार भारतस्वाइप के लिए अधिग्रहण करने वाला बैंक होगा और यह भारतपे से जुड़े कारोबारियों को क्रेडिट और डेबिट कार्डों की स्वीकार्यता मुहैया कराएगा।
ऐक्सिस बैंक के देश भर में 6 लाख पीओएस टर्मिनल हैं और यह भुगतान स्वीकार करने वाले कारोबार में तीसरा सबसे बड़ा पीओएस एक्वायरिंग बैंक है और इसने एक महीने में 19,000 करोड़ रुपये के करीब धनराशि प्रॉसेस किया है। 

वहीं भारतपे की पीओएस मशीन भारतस्वाइप का 16 शहरों में एक लाख इंस्टालेशन है और यह हर महीने करीब 1,400 करोड़ रुपये प्रॉसेस करता है।

First Published : September 1, 2021 | 12:48 AM IST