Categories: बैंक

अमास बैंक बना हिन्दुजा बैंक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:17 PM IST

हिंदुजा समूह के अमास बैंक लिमिटेड (स्विटजरलैंड) ने अपना नाम बदलकर हिन्दुजा बैंक कर लिया है।
कंपनी ने स्विटजरलैंड में अपने बैकिंग कारोबार को बढ़ाने के मकसद से नाम में यह परिवर्तन किया है। बैंक के मुख्य कार्यकारी इवान शौकर ने कहा कि समूह ने बैकिंग कारोबार में अपनी प्रतिबध्दता बढ़ाने के उद्देश्य से नाम में यह परिवर्तन किया है।
अमास बैंक स्विटजरलैंड की स्थापना 1978 में की गई थी। बैंक को 1994 में स्विस नियामक से मंजूरी मिली। बैंक का मुख्यालय जिनीवा में स्थित है। इसके अलावा बैंक दुबई, लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और मॉरिशस में अपनी अपनी शाखाएं संचालित कर रहा है।

First Published : March 17, 2009 | 4:25 PM IST