Categories: बैंक

पीएनबी और आईएलएफएस के बीच हुआ समझौता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 AM IST

पीएनबी ने देश में औद्योगिक योजनाओं को अमली जामा पहनाने के मद्देनजर आईएलएफ एस क्लस्टर डेवलपमेंट इनिशिएटिव लि. के साथ समझौता ज्ञापन पत्र में दस्तक दी है।


पीएनबी ने नई दिल्ली में 10 जून को इस पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस अवसर पर बैंक के सीएमडी के.सी.चक्रवर्ती जबकि आईएल-एफएस के एमडी रमेश बावा मौजूद थे। इस मौके पर चकवर्ती ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र को कवर करने वाले औद्योगिक आधारभूत संरचना क्षेत्र के लिए धन मुहैया करवाएगा।

मसलन, ट्रीटमेंट प्लांट,वाटर डिस्पो-जल प्लांट, वाटर सप्लाई समेत क्वालिटी कंट्रोल लैब्स इत्यादि के लिए धन मुहैया करवाने की बात है। इसके अलावा बैंक हरित औद्योगिक उद्यानों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न छोटे,मझौले स्तर के उद्योगों को भी उनके जरूरत के मुताबिक धन मुहैया करवाएगी।

इसके अलावा,तय परिसंपत्तियों के लिए निर्धारित ऋण की अवधि में भी इजाफा किए जाने की उम्मीद है। इस प्रकार,पीएनबी तमाम प्रकार के वित्तीय मदद को पूरा करने की कोशिश करेगा। मालूम हो कि आईएलएफ-एससीडीआई आईएलएफ एस की एक सामूहिक कंपनी है जो विभिन्न औद्योगिक, तकनीकी, अभि-यांत्रिकी, संरक्षण योजनाओं को सेवा प्रदान करते हैं।

First Published : June 10, 2008 | 10:57 PM IST