बैंक

पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म से ऑपरेशन लागत में 70 प्रतिशत कमी

रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा, कर्जदाताओं का सूचना पाने और ग्राहकों से जुड़ने पर आने वाला खर्च 70 प्रतिशत से ज्यादा कम हुआ है

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 07, 2023 | 10:47 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाधारहित ऋण देने के लिए पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म शुरू किए जाने से कर्जदाताओं के कुछ खास परिचालन लागत में 70 प्रतिशत से ज्यादा कमी आई है। इससे उधार लेने वालों पर पड़ने वाले अतिरिक्त शुल्क के बोझ को घटाने में मदद मिली है।

रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘कर्जदाताओं का सूचना पाने और ग्राहकों से जुड़ने पर आने वाला खर्च 70 प्रतिशत से ज्यादा कम हुआ है और बाधारहित ऋण देने के लिए पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म शुरू करने के बाद से आने वाली 5 से 6 प्रतिशत अवसर लागत खत्म हो गई है।’

भारतीय रिजर्व बैंक ने बाधारहित ऋण के लिए प्रायोगिक परियोजना 17 अगस्त, 2023 को शुरू की थी। इसका मकसद बाधारहित ऋण प्रदान करे के साथ बाधारहित डिजिटल सूचनाएं प्रदान करना है।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में बोलते हुए चौधरी ने कहा फिनटेक इकाइयों के ग्राहक केंद्रित होने और बेहतर प्रशासन पर जोर दिया, जिससे इन इकाइयों की सततता बनी रहे।

First Published : September 7, 2023 | 10:47 PM IST