Categories: बैंक

यूनियन बैंक की 500 नई शाखाएं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:42 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक यूनियन बैंक विस्तार प्रक्रिया में है और 500 नई शाखाएं स्थापित करने के लिए उसने भारतीय रिजर्व बैंक में आवेदन किया है।


बैंक बीमा एवं म्युचुअल फंड बिजनेस में भी कारोबार को इस साल के अंत तक शुरू करने की योजना बना रहा है। बैंक के नए निगमित ‘लोगो’ की घोषणा करते हुए यूनियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम वी नायर ने बताया कि बैंक 22 फीसदी की दर से विकास कर रहा है और चालू वित्त वर्ष में जमा एवं अग्रिम खंड में दो लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर सकता है।

नायर ने बताया कि बैंक ने 500 नई शाखाएं शुरू करने के लिए आवेदन किया है। मौजूदा समय में बैंक के नेटवर्क में 2,400 शाखाएं हैं। बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच को बढ़ा रहा है और वह ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, कनाडा एवं ब्रिटेन में अपनी पहुंच को सुनिश्चित करेगा।

First Published : September 2, 2008 | 10:22 PM IST