वित्त-बीमा

NBFC को बैंकों से जुलाई में 23.6 प्रतिशत ज्यादा लोन मिले

एक रेटिंग एजेंसी ने रिजर्व बैंक के मासिक आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया कि इससे समीक्षाधीन महीने के दौरान उनकी कुल हिस्सेदारी 9.3 प्रतिशत हो गई है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2023 | 12:22 PM IST

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को बैंकों का कर्ज जुलाई में सालाना आधार पर 23.6 प्रतिशत बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक रेटिंग एजेंसी ने रिजर्व बैंक के मासिक आंकड़ों का विश्लेषण कर बताया कि इससे समीक्षाधीन महीने के दौरान उनकी कुल हिस्सेदारी 9.3 प्रतिशत हो गई है।

एजेंसी ‘केयर एज’ के पत्र के अनुसार, वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीतियों को कड़ा करने के बाद बढ़ी हुई वैश्विक ब्याज दरों के कारण इस महीने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कम उधारी देखी गई।

वित्त वर्ष 2011-12 की दूसरी छमाही में एनबीएफसी को बैंक ऋण में लगातार बढ़ोतरी का रुझान रहा है, जो कोविड महामारी केCare  बाद अर्थव्यवस्था के चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलने के साथ मेल खाता है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान और वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में वृद्धि और तेज हो गई।

यह भी पढ़ें: HDFC बैंक व डाइनर्स की नजर B2B कारोबार पर

केयर एज ने कहा कि हालांकि मासिक आधार पर NBFC के कुल कर्ज में 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण एक जुलाई से एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय है।

First Published : September 19, 2023 | 9:01 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)