भाजपा ने आज आठ दिनों के इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के लिए आखिरकार मुख्यमंत्री पद का ऐलान कर ही दिया। पार्टी की तरफ से इस ऐलान के बाद राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा ने भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद अपना इस्तीफा राज्यपाल मंगूभाई पटेल को सौंप दिया। नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद चौहान राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा दिया। चौहान चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
बता दें कि विधायक दल की बैठक में सभी की सहमति के बाद OBC नेता और संघ के करीबी माने जाने वाले मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया। पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा की मौजूदगी में मोहन यादव को MP की बागडोर देने का फैसला लिया गया। माना जा रहा है कि मामा शिवराज ने ही आलाकमान से मोहन यादव के नाम की सिफारिश की थी।
मुख्यमंत्री पद के ऐलान के बाद सीएम शिवराज ने मोहन यादव को बधाई दी और कहा, ‘कर्मठ साथी श्री मोहन यादव जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!’
बता दें कि जहां मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम पद के लिए चुना गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चुने गए हैं।
58 वर्षीय मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण सीट से इस बार के विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल की यानी वे तीसरी बार विधायक बने। मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे।
भाजपा के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए सोमवार को भोपाल पहुंचकर पार्टी विधायकों और कोर समिति के सदस्यों से बातचीत की। बैठक शाम चार बजे शुरू हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा सहित केंद्रीय पर्यवेक्षक सुबह करीब साढ़े 11 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।
सूत्रों ने बताया कि राज्य भाजपा मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। कोर कमेटी की बैठक के बाद तस्वीरें खींची गईं। इस बीच, चौहान, तोमर, पटेल और विजयवर्गीय के समर्थक पार्टी मुख्यालय के बाहर जमा हो गए और अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाए गए।
इससे पहले दिन में, खट्टर, के लक्ष्मण और लाकड़ा एक विशेष विमान से भोपाल हवाई अड्डे पर उतरे जहां उनका स्वागत मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा और अन्य नेताओं ने किया। हवाई अड्डे से तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चौहान से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 17 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी।
230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 163 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। राज्य भाजपा कार्यालय को फूलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्टरों के साथ सजाया गया है और जगह-जगह पर “मप्र के मन में मोदी, देश के मन में मोदी” के नारे लिखे गये हैं।
(Input-PTI)