चुनाव

Loksabha Elections 2024: एग्जिट पोल हुए फेल, ध्रुव राठी ने कहा- इन पोल्स की होनी चाहिए जांच

बीते दिनों एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ पार्टी की प्रचंड जीत को देखते हुए सेंसेक्स करीब 2500 अंक चढ़ गया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 04, 2024 | 4:32 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक सत्तारूढ़ बीजेपी अपने घटक दलों की मदद से सत्ता में वापसी करती दिख रही है। लेकिन इस बार बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करते नहीं दिख रही। ऐसे में राजनीतिक पंडिंतों का मानना है कि ये खिचड़ी सरकार होगी इसलिए पिछले दो कार्यकालों की तरह इस बार बीजेपी उतना खुलकर शासन नहीं कर पाएगी।

गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों जब एग्जिट पोल घोषित हुए तो ज्यादातर एजेंसियों ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया था। कुछ ने एनडीए को 400 सीटों के पार भी बताया था लेकिन आज जब रिजल्ट घोषित हुए। हर कोई हक्का-बक्का रह गया। क्योंकि नतीजे उम्मीदों से बिल्कुल उलट थे।

हालांकि, बीते दिनों एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ पार्टी की प्रचंड जीत को देखते हुए सेंसेक्स करीब 2500 अंक चढ़ गया लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई और जैसे ही आज सुबह बाजार खुले। लोकसभा चुनावों के रुझानों को देखते हुए जमकर बिकवारी हुई और सेंसेक्स 4389 अंक टूटकर 72079 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 1267 अंक टूटकर 21996 पर बंद हुआ।

चुनावों के रुझानों के बीच YouTuber ध्रुव राठी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल की जांच होनी चाहिए। ये पता लगना चाहिए कि क्या उन्होंने स्टॉक मार्केट में हेरफेर करने के लिए यह किया था। या उन्हें ये करने के लिए किसी ने धमकाया था।

First Published : June 4, 2024 | 4:32 PM IST