लोकसभा चुनाव

लोक सभा चुनाव 2024: पहली बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रही कोई कंपनी

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी बच्चों की परिधान निर्माता कंपनी किटेक्स गारमेंट्स ने अपनी राजनीतिक पार्टी Twenty 20 की तरफ से दो उम्मीदवारों को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- April 25, 2024 | 11:29 PM IST

भारत में पहले भी कई कॉरपोरेट दिग्गज और प्रवर्तक लोक सभा चुनावों में मैदान में उतरे हैं। मगर लोक सभा चुनावों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कंपनी के निवेश वाला राजनीतिक दल एर्णाकुलम और चलाकुडी सीट से लोक सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतार रहा है। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी बच्चों की परिधान निर्माता कंपनी किटेक्स गारमेंट्स ने अपनी राजनीतिक पार्टी ट्वेंटी20 की तरफ से दो उम्मीदवारों को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है।

पार्टी ने अपने घोषणापत्र में लोगों को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं। उनमें मुल्लापेरियार में एक नए बांध से लेकर समुद्री तट पर 250 किलोमीटर तक दीवारों का निर्माण शामिल है। साथ ही 50 फीसदी छूट वाले खाद्य सुरक्षा बाजार खोलने और दवाओं पर 80 फीसदी तक छूट वाली दवा दुकानें खोलने का भी वादा किया गया है।

किटेक्स गारमेंट्स के प्रबंध निदेशक और ट्वेंटी20 के चेयरमैन साबू एम जैकब ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि उनकी पार्टी केरल में माकपा, कांग्रेस और भाजपा के अलावा राजनीति का एक वैकल्पिक ब्रांड पेश करना चाहती है। हालांकि पार्टी का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन था, लेकिन वह टूट गया है। जैकब के अनुसार, इसकी प्रमुख वजह आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की वामपंथी सोच है।

ट्वेंटी20 ने कहा है कि उसका जोर और वादे साल 2026 के विधानसभा चुनावों को लक्ष्य में रखकर हैं। पार्टी ने दोनों सीटों से दो अधिवक्ताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। चलाकुडी से चार्ली पॉल और एर्णाकुलम से एंटनी जूडी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

First Published : April 25, 2024 | 11:12 PM IST