चुनाव

J&K Elections: भाजपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

पार्टी की इस सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार का नाम शामिल है, जिन्होंने पांच साल पहले हुए एक आंतकी हमले में अपने पिता और चाचा को खोया था।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- August 26, 2024 | 11:32 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर के आगामी विधान सभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सोमवार को 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी की इस सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार का नाम शामिल है, जिन्होंने पांच साल पहले हुए एक आंतकी हमले में अपने पिता और चाचा को खोया था।

इससे पहले, पार्टी की ओर से तीनों चरणों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी, जिसमें दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम थे। हालांकि, बाद में दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली गई और फिर सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी की गई।

पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं जबकि इसके कुछ ही देर बाद जारी दूसरी सूची में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई। इस बीच, जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में मूल सूची में जारी कुछ नामों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रदर्शन और नारेबाजी भी की।

First Published : August 26, 2024 | 10:49 PM IST