कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए समितियां बनाने को हरी झंडी दे दी है। ये समितियां चुनाव के विभिन्न पहलुओं, जैसे प्रचार, मुख्य रणनीतियां, कम्युनिकेशन और प्रोटोकॉल को संभालेंगी। पार्टी के एक बयान के मुताबिक, यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
कुमारी शैलजा के नेतृत्व में सात सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और शिव कुमार सहरिया शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा, 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की स्थापना की गई है, जिसके हेड चरण दास महंत हैं। इस समिति में सीएम बघेल, डिप्टी सीएम देव, ताम्रध्वज साहू, रविंदर चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, कावाकी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम और अनिला भेंड़िया शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहन मरकाम और उमेश पटेल, राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी के साथ चुनाव अभियान समिति में शामिल हो गए हैं।
संचार समिति का नेतृत्व रवींद्र चौबे करेंगे, इसके आयोजक राजेश तिवारी और विनोद वर्मा होंगे और समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला होंगे।
इसके अतिरिक्त, 25 सदस्यीय प्रोटोकॉल समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष अमरजीत भगत, कन्वीनर शिव सिंह ठाकुर और कॉर्डिनेटर अजय साहू हैं।
बीजेपी की दो परिवर्तन यात्राएं
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सितंबर और 16 सितंबर को दो “परिवर्तन यात्राएं” आयोजित करने की योजना बना रही है। ये यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों में होंगी, जो कुल 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
पहली यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 12 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले के मां दंतेश्वरी मंदिर से शुरू होगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सार्वजनिक रैली के दौरान इसकी शुरुआत करेंगे। 16 दिनों की यह यात्रा 21 जिलों से गुजरते हुए 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों परिवर्तन यात्राएं 28 सितंबर को बिलासपुर में समाप्त होंगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “परिवर्तन लाने की कमिटमेंट के साथ, भाजपा राज्य में इन परिवर्तन यात्राओं का आयोजन कर रही है।”