facebookmetapixel
दिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला

Chhattisgarh polls: मल्लिकार्जुन खड़गे ने समितियों के गठन को दी मंजूरी

संचार समिति का नेतृत्व रवींद्र चौबे करेंगे, इसके आयोजक राजेश तिवारी और विनोद वर्मा होंगे और समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला होंगे।

Last Updated- September 11, 2023 | 8:18 PM IST
Congress Convention in Raipur: Want to coordinate with like-minded parties to defeat BJP- Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए समितियां बनाने को हरी झंडी दे दी है। ये समितियां चुनाव के विभिन्न पहलुओं, जैसे प्रचार, मुख्य रणनीतियां, कम्युनिकेशन और प्रोटोकॉल को संभालेंगी। पार्टी के एक बयान के मुताबिक, यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

कुमारी शैलजा के नेतृत्व में सात सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और शिव कुमार सहरिया शामिल हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा, 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की स्थापना की गई है, जिसके हेड चरण दास महंत हैं। इस समिति में सीएम बघेल, डिप्टी सीएम देव, ताम्रध्वज साहू, रविंदर चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, कावाकी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम और अनिला भेंड़िया शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहन मरकाम और उमेश पटेल, राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी के साथ चुनाव अभियान समिति में शामिल हो गए हैं।

संचार समिति का नेतृत्व रवींद्र चौबे करेंगे, इसके आयोजक राजेश तिवारी और विनोद वर्मा होंगे और समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला होंगे।

इसके अतिरिक्त, 25 सदस्यीय प्रोटोकॉल समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष अमरजीत भगत, कन्वीनर शिव सिंह ठाकुर और कॉर्डिनेटर अजय साहू हैं।

बीजेपी की दो परिवर्तन यात्राएं

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सितंबर और 16 सितंबर को दो “परिवर्तन यात्राएं” आयोजित करने की योजना बना रही है। ये यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों में होंगी, जो कुल 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

पहली यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 12 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले के मां दंतेश्वरी मंदिर से शुरू होगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सार्वजनिक रैली के दौरान इसकी शुरुआत करेंगे। 16 दिनों की यह यात्रा 21 जिलों से गुजरते हुए 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों परिवर्तन यात्राएं 28 सितंबर को बिलासपुर में समाप्त होंगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “परिवर्तन लाने की कमिटमेंट के साथ, भाजपा राज्य में इन परिवर्तन यात्राओं का आयोजन कर रही है।”

First Published - September 11, 2023 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट