facebookmetapixel
Upcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ान

Chhattisgarh polls: मल्लिकार्जुन खड़गे ने समितियों के गठन को दी मंजूरी

संचार समिति का नेतृत्व रवींद्र चौबे करेंगे, इसके आयोजक राजेश तिवारी और विनोद वर्मा होंगे और समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला होंगे।

Last Updated- September 11, 2023 | 8:18 PM IST
Congress Convention in Raipur: Want to coordinate with like-minded parties to defeat BJP- Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए समितियां बनाने को हरी झंडी दे दी है। ये समितियां चुनाव के विभिन्न पहलुओं, जैसे प्रचार, मुख्य रणनीतियां, कम्युनिकेशन और प्रोटोकॉल को संभालेंगी। पार्टी के एक बयान के मुताबिक, यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

कुमारी शैलजा के नेतृत्व में सात सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और शिव कुमार सहरिया शामिल हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा, 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की स्थापना की गई है, जिसके हेड चरण दास महंत हैं। इस समिति में सीएम बघेल, डिप्टी सीएम देव, ताम्रध्वज साहू, रविंदर चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, कावाकी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम और अनिला भेंड़िया शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहन मरकाम और उमेश पटेल, राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी के साथ चुनाव अभियान समिति में शामिल हो गए हैं।

संचार समिति का नेतृत्व रवींद्र चौबे करेंगे, इसके आयोजक राजेश तिवारी और विनोद वर्मा होंगे और समन्वयक सुशील आनंद शुक्ला होंगे।

इसके अतिरिक्त, 25 सदस्यीय प्रोटोकॉल समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष अमरजीत भगत, कन्वीनर शिव सिंह ठाकुर और कॉर्डिनेटर अजय साहू हैं।

बीजेपी की दो परिवर्तन यात्राएं

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 सितंबर और 16 सितंबर को दो “परिवर्तन यात्राएं” आयोजित करने की योजना बना रही है। ये यात्राएं 87 विधानसभा क्षेत्रों में होंगी, जो कुल 2,989 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।

पहली यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और 12 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले के मां दंतेश्वरी मंदिर से शुरू होगी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सार्वजनिक रैली के दौरान इसकी शुरुआत करेंगे। 16 दिनों की यह यात्रा 21 जिलों से गुजरते हुए 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों परिवर्तन यात्राएं 28 सितंबर को बिलासपुर में समाप्त होंगी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “परिवर्तन लाने की कमिटमेंट के साथ, भाजपा राज्य में इन परिवर्तन यात्राओं का आयोजन कर रही है।”

First Published - September 11, 2023 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट