चुनाव

तेलंगाना की बीआरएस सरकार का होने वाला है अंत: Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा यदि कांग्रेस सत्ता में आई, तो महिलाओं को 2,500 रुपये की सामाजिक पेंशन के अलावा 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 24, 2023 | 8:01 PM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार के शासन का अंत होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।

वाद्रा ने यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर पालकुर्थी में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना में महिलाओं को हिंसक अपराधों का सामना करना पड़ता है और राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), बीआरएस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच साठगांठ का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास तेलंगाना के लिए एक योजना है और राज्य के युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्हें मजबूत बनाने का एक दृष्टिकोण है। उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। पिछले 10 वर्ष से शासन कर रही केसीआर (मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) सरकार के शासन का अंत करीब है।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री राव की सरकार पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारी के मामले में तेलंगाना देश में शीर्ष पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें रोजगार नहीं मिलता। परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। भ्रष्टाचार है। तो ऐसे में युवाओं को क्या उम्मीद होगी?’’ वाद्रा ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो दो लाख नौकरियां दी जाएंगी और किसानों को हर साल 15,000 रुपये का निवेश अनुदान प्रदान किया जाएगा।

हुस्नाबाद में एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरदार सरवई पपन्ना और राव जैसे महान लोगों की भूमि है। पार्टी महासचिव ने कहा कि नरसिंह राव हमेशा कांग्रेस की दिवंगत नेता इंदिरा गांधी के साथ थे और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने (राव ने) तेलंगाना का गौरव बढ़ाया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मेरे पिता शहीद हुए, तो नरसिंह राव हमारे साथ खड़े रहे। मैं इसे हमेशा याद रखूंगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हवाई अड्डे और समुद्री बंदरगाह सौदों में गौतम अडाणी की मदद की।

उन्होंने कहा कि जब भारत में किसान प्रतिदिन सिर्फ 16 रुपये कमाता है, तो यह उद्योगपति अपनी सभी संपत्तियों को मिलाकर 1,600 करोड़ रुपये कमाता है। वाद्रा ने दावा किया कि तेलंगाना में चुनावी लड़ाई कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। उन्होंने कहा कि बीआरएस केंद्र में भाजपा का समर्थन करती है और भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करती है।

उन्होंने जानना चाहा कि एआईएमआईएम तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केवल नौ सीट पर क्यों लड़ रही है, जबकि उसने अन्य राज्यों में 30 से 40 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ कर देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासित राज्यों में यह सुनिश्चित किया जाता है कि किसानों को उनकी उपज के लिए उच्चतम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिले।

उन्होंने तेलंगाना के लिए अपनी पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई, तो महिलाओं को 2,500 रुपये की सामाजिक पेंशन के अलावा 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

First Published : November 24, 2023 | 8:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)