चुनाव

Assembly elections: निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर समेत चार राज्यों में चुनाव की तैयारी शुरू की

आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी मतदाता सूची को अपडेट करने का काम छेड़ दिया है।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- June 21, 2024 | 11:25 PM IST

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी मतदाता सूची को अपडेट करने का काम छेड़ दिया है। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए पात्रता की तिथि 1 जुलाई, 2024 है । जबकि संशोधित मतदाता सूची 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी।

निर्वाचन आयोग की तरफ से यह जानकारी एक दिन पहले श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह कहने के बाद आई है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

आयोग ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोक सभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने से वह बहुत उत्साहित है। यहां की पांच लोक सभा सीटों पर 35 वर्षों में सबसे अधिक 58.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जम्मू-कश्मीर में 2018 में विधान सभा भंग कर दी गई थी।

आयोग के मुताबिक तीन राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में मौजूदा विधान सभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर, 26 नवंबर और 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने जा रहा है। इसलिए यहां चुनाव इन तारीखों से पहले कराए जाने हैं। जम्मू-कश्मीर के मामले में बीते साल दिसंबर में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि वहां चुनाव सितंबर से पहले कराए जाने चाहिए।

First Published : June 21, 2024 | 10:53 PM IST