न मानी महंगाई, पहुंची 7वें आसमान पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 4:20 PM IST

कीमतों में पंख लगने के कारण महंगाई दर अब नई उड़ान भरके सातवें आसमान पर पहुंच गई।


22 मार्च को समाप्त सप्ताह में महंगाई दर ने 40 महीने के उच्चतम स्तर यानी 7 प्रतिशत पर पहुंच कर न सिर्फ आम आदमी, कारोबारी बल्कि समूची सरकार की नींद उड़ा दी है। इसमें पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.32 प्रतिशत की बढ़त हुई। पूर्व सप्ताह के दौरान यह 6.68 प्रतिशत थी जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह दर 6.54 प्रतिशत थी।


सरकार की सतर्कता को धता बताते हुए इसने यह उड़ान भरी है। सप्ताह की शुरुआत में वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा था कि सरकार मुद्रास्फीति को लेकर सतर्क है और स्थिति के अनुरूप जो भी उपाय करने होंगे किए जाएंगे।सरकार के राजकोषीय उपायों के फायदे समीक्षाधीनसप्ताह के दौरान नजर नहीं आए। हालांकि मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उम्मीद जताई है कि कीमतें कम करने के उपायों का असर महीने के अंत तक नजर आएगा।
       


थोक मूल्य सूचकांक
223.6 अंक से बढक़र 224.8 अंक पर पहुंचा


किनसे बनता है थोक मूल्य सूचकांक


खनिज पदार्थ, प्राथमिक वस्तुएं, निर्मित वस्तुएं, ईंधन, ऊर्जा और बिजली


किसमें हुई कितनी बढ़ोतरी


खनिज पदार्थों का सूचकांक 32.8 फीसदी
प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक 1.8 फीसदी
निर्मित वस्तुओं का सूचकांक 0.2 फीसदी
ईंधन, ऊर्जा और बिजली सूचकांक 0.1 फीसदी


अब तक क्या किया सरकार ने


पाम ऑयल और मक्का पर आयात शुल्क समाप्त
गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक
रिफाइंड ऑयल और वनस्पति के आयात शुल्क को घटा कर किया 7.5 फीसदी
दालों के निर्यात पर पाबंदी एक साल और बढ़ाई
स्टील उत्पादकों को कीमत घटाने पर किया राजी
स्टॉक सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश


ताजा कदम


बासमती चावल के निर्यात पर शुल्क अर्हता पास बुक रियायत खत्म


क्या होगा आगे


जल्द ही बुलाई जाएगी महंगाई पर बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी और नकद आरक्षित अनुपात में कर सकता है वृद्धि
जमाखोरों पर अंकुश के लिए उठाए जाएंगे कठोर कदम
घरेलू बाजार में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की होगी कोशिश


किन वस्तुओं ने की है ये बढ़ोतरी


खनिज पदार्थ सूचकांक में बढ़ोतरी की वजह है लौह अयस्क में 46 फीसदी का भारी उछाल
प्राथमिक वस्तु सूचकांक में बढ़ोतरी की वजह है अनाज, दाल, सब्जियों में एक-एक फीसदी की तेजी
निर्मित वस्तु सूचकांक में बढ़ोतरी का कारण है खाद्य तेल, मक्खन, चीनी, वनस्पति घी में एक-एक फीसदी का उछाल
ईंधन, ऊर्जा और बिजली सूचकांक में बढ़ोतरी की अहम वजह है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और कच्चे माल की कीमतों में तेजी


मार्च में महंगाई का ‘मार्च’


9 मार्च – 5.92%, 15 मार्च – 6.68%, 22 मार्च – 7%(महंगाई दर 40 माह के उच्चतम स्तर पर)

First Published : April 5, 2008 | 1:17 AM IST