अगर आप अपने आयकर रिफंड का हाल जानने के लिए आयकर कार्यालय के चक्कर लगा कर परेशान हो चुके हैं, तो यह खबर आपको राहत दे सकती है।
दरअसल, करदाता अब आयकर रिफंड की जानकारी इंटरनेट पर ले सकते हैं। बस टीआईएन डॉट टीआईएन डॉट एनएसडीएल डॉट कॉम पर इसकी जानकारी हासिल करिए। फिलहाल, यह सुविधा दिल्ली और मुंबई समेत छह बड़े शहरों में शुरू की गई है। इससे नागरिकों को आयकर कार्यालय तक दौड़ लगाने से राहत मिलेगी। आयकर कंप्यूटर नेटवर्क और केंद्रीय रिटर्न प्रोसेसिंग केंद्रों का एकीकरण होने के बाद इसे अन्य शहरों तक पहुंचाया जाएगा।
अगर आपको दी गई जानकारी में कोई गड़बड़ी निकलती है, तो इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक के मूल्यांकन अधिकारी या रिफंड बैंकर से संपर्क करना होगा। इसके अलावा रिफंड को लेकर यदि कोई शिकायतें हैं तो उस रेंज के लिए जिम्मेदार अतिरिक्त कमिशनर या लोकपाल से संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा गैर-निगमित व नॉन ट्रस्ट कर दाताओं को रिफंड बैंकर योजना के जरिए दी जाएगी और फिलहाल यह दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और पटना में मिलेगी।
अन्य शहरों में आयकर विभाग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही आयकर रिफंड जारी क रेगा। रिफंड प्रक्रिया को जल्दी निपटाने के लिए टैक्स रिटर्न में बैंक खाते की पूरी जानकारी जैसे नाम, शाखा, एमआईसीआर कोड साफ साफ लिखा होना चाहिए। रिफंड बैंकर योजना के तहत या तो रिफंड का भुगतान सीधे करदाता के बैंक खाते में किया जाएगा या फिर रिफंड बैंकर का जारी किया हुआ चेक करदाता तक कूरियर के जरिए पहुंचा दिया जाएगा।