अर्थव्यवस्था

वित्त वर्ष 24 में 2,000 रुपये के चिह्नित नकली नोट की संख्या बढ़ी

वित्त वर्ष 2024 में चिह्नित किए गए नकली नोट की संख्या इसके पहले के साल की तुलना में कम थी। हर साल चिह्नित किए जा रहे नकली नोटों की संख्या में कमी आ रही है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- May 30, 2024 | 10:51 PM IST

Rs 2000 counterfeit notes: वित्त वर्ष 2023-24 में चिह्नित किए गए 2,000 रुपये के नकली नोट की सख्या बढ़कर 26,035 हो गई है, जबकि इसके पहले के वित्त वर्ष में 9,806 नकली नोट चिह्नित किए गए थे और रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेना शुरू कर दिया था।

रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट में कहा है, ‘2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किए जाने तथा बड़ी संख्या में इन नोटों के प्रॉसेसिंग के कारण वर्ष के दौरान इस मूल्य के नकली नोटों की संख्या में वृद्धि हुई है।’

कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024 में चिह्नित किए गए नकली नोट की संख्या इसके पहले के साल की तुलना में कम थी। हर साल चिह्नित किए जा रहे नकली नोटों की संख्या में कमी आ रही है।

First Published : May 30, 2024 | 10:51 PM IST