अब पैन कार्ड पर निगाहें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:06 AM IST

जल्द ही आपके पैन कार्ड पर आपकी आंखों की तस्वीर और अंगुलियों की छाप भी आने वाली है।
दरअसल बायोमेट्रिक पैन कार्ड जारी करने की वित्त मंत्रालय की तीन साल पुरानी योजना अगले महीने से परवान चढ़ने जा रही है। अगले महीने से करदाताओं को बायोमेट्रिक परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) मिलने शुरू हो जाएंगे।
बायोमेट्रिक पैन कार्ड को लेकर दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई है। कम से कम सात कंपनियों का नाम तो इसमें सामने आ ही रहा है। जिनमें इन्फोसिस, एचसीएल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इसकी सहयोगी कंपनी सीएमसी के नाम शामिल हैं।
ये सभी कंपनियां बायोमेट्रिक कार्ड बनाने को तैयार हैं। दरअसल हर साल 1.2 करोड़ लोगों पैन कार्ड जारी किए जाते हैं, इस लिहाज से इन कंपनियों को काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं। इनके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), आईटीआई और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां भी इस होड़ में शामिल हैं।
दूसरी ओर कुछ अन्य कंपनियां गठजोड़ कर इस काम को हासिल करना चाहती हैं। फिलहाल ज्यादा ब्योरा नहीं मिल पाया है। इस कवायद के पीछे आयकर विभाग का मकसद यह है कि कोई भी व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड न रख सके।
विभाग यह कदम ऐसे वक्त में उठा रहा है जब अमेरिका की तर्ज पर केंद्र सरकार भी नागरिकों को एक राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन हो चुका है।
शुरुआत में नये आवेदकों को ही बायोमेट्रिक कार्ड दिए जाएंगे लेकिन वक्त के साथ-साथ पुराने कार्डधारकों को भी बायोमेट्रिक कार्ड के दायरे में लाया जाएगा। फिलहाल सरकार ने कंपनियों को जो मसौदा पेश किया उसके मुताबिक इन कंपनियों को आवेदकों के दोनो हाथों की दो-दो उंगलियों की पहचान के अलावा ऐसी फोटो देनी होगी जिसमें आवेदक की आंखें पूरी तरह से दिखती हों।
लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस मसले पर आगे की बातचीत में आयकर विभाग फोटो की शर्त को वापस लेने पर सहमत हो गया है। इस बारे में तर्क दिया जा रहा है कि आवेदक का फोटो तो फॉर्म पर मौजूद ही रहेगा।
बायोमेट्रिक पैन कार्ड के अलावा पैन इंश्योरेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की भी योजना है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इच्छुक कंपनियों को हफ्ते में 6 दिन, रोजाना 10 घंटे सेवा मुहैया करानी होगी। साथ ही लोगों को उनके घर पर सुविधा मुहैया कराने के लिए भी कह दिया गया है।
अगले महीने से जारी होंगे बायोमेट्रिक पैन कार्ड
कार्ड पर होंगे धारक के अंगुलियों के निशान और आंखों की छाप
टीसीएस, इन्फोसिस ने भी दिखाई दिलचस्पी
योजना का मकसद एक से ज्यादा पैन कार्ड रखने वालों को पकड़ना

First Published : April 13, 2009 | 12:02 PM IST