अर्थव्यवस्था

आईएसजी को भुगतान एग्रीगेटर की मंजूरी मिली

कंपनी फिलहाल सालाना 2.8 करोड़ से अधिक लेनदेन का प्रसंस्करण करती है। यह देशभर के 70 प्रतिशत से अधिक बैंकों को भुगतान सेवाएं प्रदान करती है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 14, 2024 | 11:27 AM IST

जेपी-मॉर्गन समर्थित वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी इन-सॉल्यूशंस ग्लोबल (आईएसजी) को भारतीय रिजर्व बैंक से भुगतान एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी मिल गई है।

आईएसजी ने कहा कि उसे यह मंजूरी विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों के लिए डिजिटल भुगतान को सुव्यवस्थित करने, तेज और भरोसेमंद लेनदेन सुनिश्चित करने और वित्तीय समावेश बढ़ाने के लिए सशक्त करती है।

कंपनी फिलहाल सालाना 2.8 करोड़ से अधिक लेनदेन का प्रसंस्करण करती है। यह देशभर के 70 प्रतिशत से अधिक बैंकों को भुगतान सेवाएं प्रदान करती है।

First Published : December 14, 2024 | 11:27 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)