अर्थव्यवस्था

India’s Power Consumption: 2023-24 की पहली छमाही में बिजली खपत 8% बढ़कर 847 अरब यूनिट

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल, मई और जून में बेमौसम बारिश ने बिजली की खपत को प्रभावित किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 08, 2023 | 1:26 PM IST

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत की बिजली खपत (Power Consumption in India) लगभग आठ प्रतिशत बढ़कर 847 अरब यूनिट हो गई। देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी के चलते यह वृद्धि हुई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर 2023-24 के दौरान बिजली की खपत बढ़कर 847 अरब यूनिट हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 786 अरब यूनिट थी। उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि अप्रैल, मई और जून में बेमौसम बारिश ने बिजली की खपत को प्रभावित किया है। ऐसा नहीं होता तो देश में इसकी वृद्धि दोहरे अंक में हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि अगस्त में उमस के कारण बिजली की मांग के साथ खपत में सुधार हुआ। इसके चलते अगस्त और सितंबर में बिजली की खपत बढ़ी।

यह भी पढ़ें : GST काउंसिल ने लेबल वाले मोटे अनाज के आटे पर 5% टैक्स लगाने का फैसला किया: वित्त मंत्री

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि बिजली की अधिकतम मांग अप्रैल-सितंबर 2023 के दौरान 241 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 215.88 गीगावॉट था।

First Published : October 8, 2023 | 1:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)