अर्थव्यवस्था

भारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य

भारत और चिली वर्ष 2025 तक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए निवेश, खनिज, डिजिटल सेवाओं और एमएसएमई पर वार्ता तेज कर रहे हैं

Published by
श्रेया नंदी   
Last Updated- October 06, 2025 | 11:11 PM IST

भारत और चिली वार्ता को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले के जानकार व्यक्ति ने बताया कि इस वार्ता का लक्ष्य वर्ष के अंत तक व्यापक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है।

वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों का दल तीसरे दौर की वार्ता के लिए 25 अक्टूबर को सैंटियागो, चिली जाएगा। इस मामले की जानकारी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि भारत महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए अलग चैप्टर चाहता है। उन्होंने बताया, ‘बाजार पहुंच के मामले में भी विचार-विमर्श होना है। ऑफर लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसका शीघ्र आदान-प्रदान होगा – अगले दौर की वार्ता से पहले (अक्टूबर में)।’

दोनों देशों ने नई दिल्ली में पांच वर्ष पहले समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के पहले दौर की बातचीत की थी। दोनों देशों के बीच मौजूदा वरीयता व्यापार समझौते के आधार पर इस समझौते को बनाने का लक्ष्य है। इसमें डिजिटल सेवाओं, निवेश संवर्द्धन व समन्वय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) और महत्त्वपूर्ण खनिजों सहित व्यापक मुद्दों को शामिल किया जाना है। इससे आर्थिक समन्वय व सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। चिली के साथ व्यापक व्यापार समझौता, बढ़ते भू राजनीतिक ध्रुवीकरण के बीच व्यापार साझेदारी में विविधता लाने की रणनीति का हिस्सा है। 

First Published : October 6, 2025 | 11:11 PM IST