अर्थव्यवस्था

ईंधन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बढ़ा निर्यात, कोविड महामारी के बाद बदले हाल

Published by
असित रंजन मिश्र
Last Updated- April 19, 2023 | 8:53 PM IST

कोविड महामारी के बाद भारत से पेट्रोलियम और इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में वृद्धि हुई है जबकि श्रम से जुड़े क्षेत्रों जैसे रत्न व आभूषण, इंजीनियरिंग सामान और रेडिमेड वस्त्रों के निर्यात की वृद्धि दर घटी है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इससे जानकारी मिली कि रूस से सस्ता कच्चा तेल मिलने के कारण भारत के कुल निर्यात में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात की हिस्सेदारी बढ़ी है।

वित्त वर्ष 20 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात की हिस्सेदारी 13.2 फीसदी थी। यह वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 21.1 फीसदी हो गई। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 20 के 3.7 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 5.3 फीसदी हो गई। स्मार्टफोन कंपनियों जैसे ऐपल (Apple) और सैमसंग (Samsung) की खेप बढ़ने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में बढ़ोतरी हुई।

हालांकि रत्न व आभूषण के निर्यात की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 20 में 11.5 फीसदी थी और वित्त वर्ष 23 में गिरकर 8.5 फीसदी हो गई। इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में भी गिरावट दर्ज की गई। इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 20 में 25.1 फीसदी थी और यह गिरकर वित्त वर्ष 23 में 23.9 फीसदी हो गई।

दवा उद्योग की हिस्सेदारी कोविड के पूर्व के स्तर से भी नीचे आ गई (वित्त वर्ष 23 में 5.7 फीसदी। हालांकि दवा उद्योग ने वित्त वर्ष 21 में अच्छी खासी हिस्सेदारी 8.4 फीसदी हासिल की थी। इसका कारण यह था कि भारत की दवा कंपनियों ने वैक्सीन और जेनेरिक दवाइयों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए प्रयास किया था।

भारत के आयात में कच्चे पेट्रोलियम की हिस्सेदारी बढ़ी है। यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत ने रूस से अधिक मात्रा में सस्ता कच्चा तेल मंगाना शुरू कर दिया था। लिहाजा वित्त वर्ष 20 में जहां कच्चे पेट्रोलियम उत्पादों की कुल आयात में हिस्सेदारी 27.5 फीसदी थी, वह वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 29.3 फीसदी हो गई थी।

हालांकि भारत ने वैश्विक चुनौतियों के कारण गैर जरूरी वस्तुओं के आयात को कम किया था। इससे विदेश से मंगाए जाने वाले उत्पादों इलेक्ट्रानिक्स सामान (वित्त वर्ष 20 में 11.5 फीसदी और वित्त वर्ष 23 में 10.8 फीसदी) और सोने (वित्त वर्ष 20 में 5.9 फीसदी और वित्त वर्ष 23 में 4.9 फीसदी) में गिरावट आई।

हालांकि कोयले के आयात में खासी बढ़ोतरी हुई। कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को हटाए जाने के के कारण औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने और 2022 में प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की मांग को पूरा करने के लिए कोयले की मांग बढ़ गई थी। लिहाजा कोयले के आयात की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 20 में 4.7 फीसदी थी और यह वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 7 फीसदी हो गई थी।

Also Read: एफटीए वार्ता भारत-रूस संबंधों की दिशा में कदम

हालांकि मशीनों (वित्त वर्ष 20 में 7.9 फीसदी से गिरकर वित्त वर्ष 23 में 6.4 फीसदी) और परिवहन के यंत्रों (वित्त वर्ष 20 के 5.3 फीसदी से गिरकर वित्त वर्ष 23 में 4.1 फीसदी) के आयात की हिस्सेदारी में गिरावट आई। इससे यह संकेत मिलता है कि देश में औद्योगिक गतिविधियां दबाव में हैं।

वित्त वर्ष 23 में वस्तुओं का निर्यात 6 फीसदी बढ़कर 447 अरब डॉलर हो गया। इसका कारण यह था कि वित्त वर्ष 23 के शुरुआती छह महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी। विकसित अर्थव्यवस्थाओं में उच्च मुद्रास्फीति, मौद्रिक नीति की सख्ती और जिंसों के दाम दायरे में रहने के कारण मांग में गिरावट आई।

वैश्विक चुनौतियों का असर अक्टूबर के बाद उजागर होने लगा। दूसरी तरफ कच्चे तेल और उर्वरक के कारण आयात में बढ़ोतरी हुई। लिहाजा वित्त वर्ष 23 में आयात 16.5 फीसदी बढ़कर 714 अरब डॉलर हो गया।

First Published : April 19, 2023 | 8:53 PM IST