अर्थव्यवस्था

सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत 10 साल में वह हासिल करेगा, जो चीन तीन दशक में नहीं कर पाया : चंद्रशेखर

सेमीकंडक्टर सेक्टर में PLI योजना ने पिछले साल Vedanta और ताइवान की Foxconn जैसी कंपनियों को आकर्षित किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 27, 2023 | 3:35 PM IST

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने गुरुवार को कहा कि चिप (Chips) के स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 अरब डॉलर के प्रोत्साहन और सहयोग से भारत एक दशक में सेमीकंडक्टर की ग्लोबव सप्लाई चेन में प्रमुख भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है।

PLI योजना ने Vedanta और Foxconn जैसी कंपनियों को आकर्षित किया

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना ने पिछले साल वेदांता (Vedanta) और ताइवान की फॉक्सकॉन (Foxconn) जैसी कंपनियों को आकर्षित किया था। इन कंपनियों ने चिप विनिर्माण के लिए अरबों डॉलर के निवेश से इकाइयां स्थापित करने का वादा किया था। चिप का उपयोग मोबाइल फोन से लेकर वाहनों तक में किया जाता है।

Also read: EPF: देश के सात प्रमुख राज्यों में घट गए EPF के ग्राहक

सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत अगले 10 साल में चीन से होगा आगे!

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘वैश्विक सेमीकंडक्टर परिवेश में ऐसा कोई नहीं है जो भारत को निवेश और इनोवेशन के लिए एक बहुत विश्वसनीय, व्यवहार्य और तेजी से उभरते गंतव्य के रूप में नहीं देखता है।’ उन्होंने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर सेक्टर में अगले 10 साल में 10 अरब डॉलर (लगभग 81,993 करोड़ रुपये) के साथ वह उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार है, जिसे प्राप्त करने के लिए चीन ने तीन दशक तक प्रयास किया है।

सेमीकंडक्टर सेक्टर में पैदा होंगे हजारों रोजगार

उन्होंने कहा, ‘हम 10 अरब डॉलर के साथ अगले 10 साल में वह हासिल करने की ओर अग्रसर हैं, जिसे प्राप्त करने में चीन को 25-30 साल लगे और उसके बावजूद वह सफलता हासिल नहीं कर पाया।’ उन्होंने कहा कि माइक्रोन के साथ ATMP परियोजना से सेमीकंडक्टर उद्योग में 5,000 प्रत्यक्ष और 15,000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।

Also read: India Export: उत्तरी अमेरिका पर टिक गई निर्यात की आस

उन्होंने कहा, ‘वैश्विक मेमोरी समाधान क्षेत्र में माइक्रोन दुनिया की अग्रणी कंपनी है।’ चंद्रशेखर ने कहा, ‘कभी-कभी कुछ लोग या तो समझ की कमी या जानबूझकर पिछले 15 महीनों के प्रयास को अलग-अलग तरीकों से चित्रित करते हैं। लेकिन सेमीकंडक्टर पर भारत की कहानी… भारत को सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनाने का सपना पहली बार कुछ महीने पहले शुरू हुआ है।’

First Published : July 27, 2023 | 3:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)