अर्थव्यवस्था

GST Council की बैठक 7 अक्टूबर को

जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- September 26, 2023 | 2:14 PM IST

माल एवं सेवा कर (GST) परिषद की अगली बैठक सात अक्टूबर को होगी। जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘‘जीएसटी परिषद की 52वीं बैठक सात अक्टूबर, 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में होगी।’’ केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की पिछली बैठक दो अक्टूबर को हुई थी।

यह भी पढ़ें : IT डिपार्टमेंट ने स्टार्टअप्स में निवेश के मूल्यांकन के लिए ‘Angel Tax’ नियमों को किया नोटिफाई

इस बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान में स्पष्टता के लिए जीएसटी कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई थी।

परिषद में राज्यों के मंत्री भी शामिल हैं। पिछली बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर दांव के कुल अंकित मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था।

First Published : September 26, 2023 | 2:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)