facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

रबर पर आयात शुल्क कटौती: सरकार ने फिलहाल नकारा

Rubber Import Duty: देश में 13 लाख से अधिक रबर उत्पादक हैं।

Last Updated- February 19, 2024 | 10:03 PM IST
Rubber- रबड़

सरकार रबर पर आयात शुल्क घटाने पर अभी विचार नहीं कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उद्योग से जुड़ा एक तबका रबर पर आयात शुल्क में कटौती की मांग कर रहा है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सरकार का मानना है कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कीमत में अंतर अभी बरकरार है।

वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने कहा, ‘स्थानीय उत्पादन की तुलना में हम जो आयात प्राप्त कर रहे हैं, उसके लिए हमने पहले से ही एक अंतर बनाए रखा है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि आप स्थानीय कीमत की अंतरराष्ट्रीय मूल्य से तुलना करें तो उस आयात शुल्क के कारण ही अंतर बना हुआ है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि अभी आयात शुल्क कम करने पर कोई पुनर्विचार किया जा रहा है।’

उद्योग के घरेलू उपयोगकर्ता की शुल्कों में कटौती की मांग कर रहे हैं और स्थानीय उत्पादक किसी भी शुल्क कटौती के खिलाफ हैं। इस समय प्राकृतिक रबर पर 25 प्रतिशत या 30 रुपये किलो आयात शुल्क लगता है, जो भी ज्यादा हो।

देश में 13 लाख से अधिक रबर उत्पादक हैं। उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा केरल का है। रबर का उत्पादन 2022-23 में 8.39 लाख टन था, उस वित्त वर्ष में खपत 13.5 लाख टन थी। यह अंतर वियतनाम, मलेशिया और देशों से आयात द्वारा पूरा किया जाता है।

First Published - February 19, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट