सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास की दर वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 7.9 प्रतिशत के आसपास बनी रह सकती है।
एसोसिएटेड चैंबर आफ कामर्स ऐंड इंडस्ट्री (एसोचैम) द्वारा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के बीच कराए गए एक सर्वे में 82 प्रतिशत ने यह राय दी है। इस सर्वे में 217 सीईओ की राय ली गई है। इसमें यह तथ्य भी उभरकर सामने आया है कि बढ़ती महंगाई और उच्च ब्याज दरों का प्रभाव उद्योगों पर पड़ेगा।
लोगों की खरीदारी करने की क्षमता कम होगी और इससे मांग घटेगी। इससे विभिन्न उद्योगों पर भी सीधा असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।इस सर्वे को एसोचेम के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत ने आज जारी किया।