अर्थव्यवस्था

भारत में 37 अरब डॉलर के फंडिग की संभावना

अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी ने दिए संकेत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- January 18, 2023 | 11:26 PM IST

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अमेरिका के उद्योग से वस्तुओं व सेवाओं के निर्यात की सुविधा प्रदान करने वाली अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) को अपने पोर्टफोलियो से भारत में 37 अरब डॉलर के वित्तपोषण की उम्मीद है। भारत में अपने हाल के दौरे में यूएसटीडीए की डायरेक्टर एनोह टी एबॉन्ग ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और हेल्थकेयर क्षेत्र में उनकी करीब 200 गतिविधियां चल रही हैं।

एबॉन्ग ने कहा, ‘हमारे पोर्टफोलियो की वित्त क्षेत्र में 37 अरब डॉलर खर्च करने की क्षमता है। इन परियोजनाओं के लागू होने पर हम इसके इस्तेमाल में सक्षम होंगे।’उन्होंने यह भी सूचित किया कि यूएसटीडीए ने भारत की 8 राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की है, जो अंतरराज्यीय स्वच्छ ऊर्जा खरीद नीति के लिए है।

एबॉन्ग ने कहा कि यूएसटीडीए सार्वजनिक खरीद अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए वित्तपोषण करेगी, जिसका मकसद स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता और भारत के नागरिकों को बेहतर मूल्य पर ऊर्जा मुहैया कराने की क्षमता योग्य बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्यों पर ध्यान दिया जाना अहम है क्योंकि राज्य स्तर पर बुनियादी ढांचे के विकास पर बड़े काम हो रहे हैं। यह साझेदारी महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के साथ हुई है।

यह भी पढ़ें: भारत का 2022 में वस्तु व्यापार 1 लाख करोड़ डॉलर के पार

अमेरिका जी-7 देशों में से एक है, जो भारत के साथ जस्ट ट्रांजिशन पार्टनरशिप (जेईटीपी) पर हस्ताक्षर पर विचार कर रहा है, जिससे देश के ऊर्जा की आवाजाही को समर्थन दिया जा सके। एबॉन्ग ने कहा कि कई कार्य जेईटीपी के ढांचे के अनुरूप हैं। एबॉन्ग ने कहा, ‘हम अपने हिस्सेदारों की सहायता व उनके साथ साझेदारी पर विचार कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि परियोजनाएं लागू हो सकें।’

First Published : January 18, 2023 | 11:26 PM IST