facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

मॉरीशस के साथ कराधान संधि में संशोधन की फिलहाल उम्मीद नहीं

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

भारत ने मॉरीशस के साथ दोहरे कराधान से बचने की 26 साल पुरानी संधि में संशोधन की उम्मीद फिलहाल छोड़ दी है। हालांकि भारत ने कड़े कर नियमों के कारण मॉरीशस से मौद्रिक क्षतिपूर्ति की पेशकश की है।


भारत में हो रहे कुल विदेशी निवेश का आधा से ज्यादा हिस्सा अकेले मॉरीशस से आता है।


भारतीय कर अधिकारियों का मानना है कि मॉरीशस के साथ संधि की वजह से कुछ वर्षों से राजकोष पर सालाना 4000 करोड़ रुपये का भार पड़ रहा है।


मॉरीशस के रास्ते निवेश करने वालों के पूंजीगत लाभ पर छूट के कारण यह नुकसान हो रहा है।


वित्त मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक इस समझौते के बाद स्रोत आधारित कर प्रणाली के बजाय घरेलू कर प्रणाली प्रभावी हो जाएगी।


दूसरे शब्दों में निवेशकों को मॉरीशस में कर रियायत पाने के लिए वहां कम से कम एक पंजीकृत कार्यालय होना जरुरी हो जाएगा।


इस मुद्दे पर फरवरी में भारत सरकार और मॉरीशस सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक वहां की राजधानी पोर्ट लुई में संपन्न हुई थी। यह वार्ता आम बजट पेश होने के तीन सप्ताह पूर्व हुई थी।


एक अधिकारी ने बताया कि एक कदम उठाया गया था, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं आ पाया। भारत ने मॉरीशस को हो रहे राजस्व घाटे की भरपाई करने की भी पेशकश की है।


अब इस बात की संभावना बहुत कम है कि एक साल तक संधि को संशोधित किया जाए। दरअसल यह देरी राजनीतिक निर्णय के कारण हो सकती है।


सरकार मॉरीशस को 500 करोड़ रुपये की राहत देने की भी इच्छुक है। एक अधिकारी ने बताया कि भारत सुरक्षा सहायता देने के साथ अन्य तरीकों के जरिये मॉरीशस को अपना योगदान दे रही है।


जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार मई 2004 में सत्ता में आई थी, उसी समय न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत मॉरीशस के साथ इस दोहरे कराधान परित्याग संधि के गलत इस्तेमाल को खत्म करने का दावा किया गया था।


इसी तरह की कुछ और विसंगतियों को दूर करने के लिए अन्य देशों के साथ भी संधियां की गई थी, लेकिन इसमें मॉरीशस के साथ हो रही संधि काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।


अप्रैल 2000 से दिसंबर 2007 तक कुल 5 करोड़ 10 लाख डॉलर का विदेशी निवेश हुआ था, जिसमें अकेले मॉरीशस से 2 करोड़ 1 लाख डॉलर का विदेशी निवेश हुआ। यह कुल निवेश का 45 प्रतिशत रहा।
1992-93 में जब मॉरीशस ने पूंजीगत लाभ को कर के दायरे से बाहर रखा था, उस समय भारत सरकार इस समझौते के संशोधन का एक अवसर खो चुकी थी।


अधिकारी इस बात को मानते हैं कि अब संधि को लागू करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इसकी एक वजह यह है कि  अब अगर कोई एकपक्षीय समझौता किया जाएगा, तो हमारा स्टॉक बाजार काफी गोते खा सकता है।


भारत ने अब तक 72 देशों के साथ इस तरह का समझौता किया है। 21 फरवरी को इसी तरह का एक समझौता लक्जमबर्ग के साथ किया गया है।


भारतीय कर अधिकारी इन संधियों के जरिये कुछ उपबंधों को समाप्त करने की तैयारी भी कर रहे हैं। केवल 12-13 संधियों में ही घरेलू कर प्रणाली को अपनाया गया है।


इसमें भी 7 से 8 को तो फिर से संशोधित किया गया है। अन्य संधियां संशोधन के लिए प्रतीक्षित हैं। इसमें केवल मॉरीशस और सिंगापुर ही बचे हुए हैं। सिंगापुर के साथ तो कम से कम सुरक्षा उपाय भी लागू हैं।

First Published - March 13, 2008 | 7:06 AM IST

संबंधित पोस्ट