facebookmetapixel
Explainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्टअमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसान

Virat Kohli retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा! इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज

14 साल, 123 टेस्ट और 30 शतक... विराट ने कहा- अब इस सफर को मुस्कान के साथ विदा देता हूं

Last Updated- May 12, 2025 | 8:05 PM IST
Virat Kohli

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया था, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली भी जल्द ही इस फॉर्मेट से अलविदा ले सकते हैं। इससे पहले खबरें आई थीं कि कोहली ने संन्यास को लेकर बातचीत की थी, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुनः विचार करने की सलाह दी थी।

अब विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर इस विषय पर स्पष्टता दी है। उन्होंने लिखा, “आज टेस्ट क्रिकेट में मेरा सफर पूरा हुए 14 साल हो गए हैं। जब मैंने पहली बार ये सफेद कपड़े पहने थे, तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा, और जिंदगी भर के लिए सबक दिए। टेस्ट क्रिकेट में खेलने का एक अलग ही एहसास होता है।”

“लंबे दिन, कड़ी मेहनत, और वो छोटे-छोटे पल जिन्हें शायद कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। अब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं। ये फैसला आसान नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसका सही वक्त है। मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है, और बदले में इस खेल ने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया है।

मैं इस खेल, अपने साथ खेलने वाले हर खिलाड़ी, और उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इस सफर में पहचाना और सराहा। मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा।”

कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। कोहली ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से वह टीम इंडिया के अहम सदस्य बने रहे। अपने 14 साल के करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिनमें 30 शतक शामिल हैं। उनका आखिरी टेस्ट मैच 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुआ था, जिसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

 

 

First Published - May 12, 2025 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट