Cricket

IPL 2024 के लिए CSK में शामिल हुए ये 6 धाकड़ खिलाड़ी, तीसरा सबसे धांसू

बता दें कि Chennai Super Kings का होम ग्राउंड चेपॉक है, जहां पर स्पिन गेंजबाजों का दबदबा रहता है। ऐसे में रिजवी CSK के लिए छोटे पैकेट में बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 21, 2023 | 6:19 PM IST

CSK Auction Review: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction) का ऑक्शन पूरा हो गया है और हर टीम ने अपने-अपने हिसाब से कई खिलाड़ियों को खरीदा है। इस बार की नीलामी में सभी 10 टीमों ने कुल 72 खिलाड़ी खरीदे हैं।

बता दें कि सबसे ज्यादा पैसा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को मिला है, जिन्हें 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। वहीं, पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीद लिया गया है।

आइए सबसे पहले आईपीएल 2024 नीलामी में CSK की तरफ से ख़रीदे गए प्रमुख खिलाड़ियों पर नजर डालते है और समीक्षा करते है कि चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने इन खिलाड़ियों को किस सोच के साथ खरीदा….

8.4 करोड़ रुपये में समीर रिज़वी पर दांव

आम तौर चेन्नई सुपर किंग्स का ध्यान युवा खिलाड़ियों पर कम ही होता है और टीम अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करती है। लेकिन इस बार CSK ने CSK समीर रिजवी (Sameer Rizvi) पर दांव लगाकर हैरान कर दिया है।

समीर रिजवी को डोमेस्टिक क्रिकेट में कई लोग बेहतरीन फील्डर के साथ स्पिन को शानदार तरीके से खेलने के लिए दाएं हाथ का सुरेश रैना भी बुलाते हैं। हाल ही में समाप्त हुई यूपी टी20 लीग में उन्होंने 50.56 की एवरेज और 188.8 के स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए और स्पिन के खिलाफ अपनी पावर हिटिंग से सभी को प्रभावित किया।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड चेपॉक है, जहां पर स्पिन गेंजबाजों का दबदबा रहता है। ऐसे में रिजवी CSK के लिए छोटे पैकेट में बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं।

चार करोड़ रुपये में शार्दुल ठाकर की घर वापसी

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पुराना संबंध हमेशा यह दर्शाता था कि CSK उन्हें नीलामी में खरीदना चाहती थी। एमएस धोनी भी उन खिलाड़ियों के साथ काम करना पसंद करते हैं जिनके बारे में वह पहले से जानते हैं। निचले क्रम की हिटिंग क्षमताओं को देखते हुए उन्हें सिर्फ 4 करोड़ में हासिल करना एक तरह का बढ़िया सौदा रहा।

Daryl Mitchell को CSK ने 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा 

पिछले सीजन में अंबाती रायडू के रिटायर होने के बाद CSK इस बार के ऑक्शन में एक मिडल आर्डर बल्लेबाज की तलाश में थी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की नजर डेरिल मिचेल पर थी जिन्होंने पिछले दो वर्षों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है।

मिचेल की खास बात यह है कि वह तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन को भी अच्छा खेलते हैं और उनकी यह खासियत उन्हें बाकी के विदेशी प्लेयर्स से अलग करती है। हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में मिचेल ने 69 की एवरेज और 111 के स्ट्राइक रेट के साथ 552 रन बनाए है।

मुस्तफिजुर रहमान, 2 करोड़ 

मुस्तफिजुर रहमान को मथीशा पथिराना के लिए बैकअप पेसर के रूप में चुना गया है। हालांकि, उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनके कटर और वेरिएशन चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक पर प्रभावी हो सकते हैं।

रचिन रवींद्र, 1.8 करोड़

न्यूजीलैंड के इस स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी अच्छी छाप छोड़ी थी और लोगों को उम्मीद थी कि नीलामी में उन पर खूब बोली लगेगी। इसलिए उनकी बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए उन्हें सिर्फ 1.8 करोड़ में खरीदना CSK के लिए काफी अच्छी डील है।

एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि CSK के लिए यह नीलामी शानदार रही और उनके फैंस अपनी टीम से खुश हो सकते हैं। इस टीम के साथ CSK कम से कम एक और प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

अरवेल्ली अवनीश को 20 लाख रुपये में ख़रीदा

इसके अलावा टीम ने अरवेल्ली अवनीश को 20 लाख रुपये में ख़रीदा है। उन्हें एमएस धोनी के बैकअप भारतीय विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। वह सिर्फ 18 साल के हैं और भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके है।

First Published : December 21, 2023 | 6:19 PM IST