facebookmetapixel
₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFP

T20 WC 2024: SA vs AFG के बीच पहला सेमीफाइनल कल, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारतीय समय के मुताबिक ये मैच 27 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगा।

Last Updated- June 26, 2024 | 5:06 PM IST
SA vs AFG

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। ये मैच गुरुवार, 27 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दक्षिण अफ्रीका का चौथा सेमीफाइनल है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी भी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है और इतिहास रच चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार (26 जून) शाम 8:00 बजे स्थानीय समयानुसार खेला जाएगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक त्रिनिदाद के तारौबा में मैच के दिन (26 जून) बारिश की संभावना है। लेकिन अच्छी बात यह है कि बारिश का पूर्वानुमान मुख्य रूप से दोपहर के लिए है, जबकि मैच शाम 8.30 बजे स्थानीय समयानुसार शुरू होगा।

स्थानीय समयानुसार दोपहर 1-3 बजे के बीच बारिश की संभावना 35-43% है, लेकिन शाम को मौसम बढ़िया बने रहने की संभावना है। मैच शुरू होने के आसपास बारिश की संभावना कम है लेकिन रात 11 बजे स्थानीय समय के बाद बढ़कर 11% हो जाती है।

भारतीय समय के मुताबिक ये मैच 27 जून को सुबह 6 बजे शुरू होगा।

क्या अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे है?

हां, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए reserve day का प्रावधान है। आईसीसी निर्धारित दिन पर मैच खत्म करने की कोशिश करेगा। इसके लिए नियमित समय से 60 अतिरिक्त मिनट दिए जाएंगे। अगर 27 जून (भारतीय समय) तक मैच खत्म नहीं हो पाता है, तो इसे अगले दिन यानी 28 जून को पूरा कराया जाएगा। रिजर्व डे पर मैच पूरा करने के लिए कुल 250 मिनट का समय दिया गया है।

क्या मैच पूरा करने के लिए कम से कम ओवरों की संख्या तय है?

हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल और फाइनल में लीग स्टेज या सुपर 8 के विपरीत, प्रत्येक टीम के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल होना जरूरी नहीं है। नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलना आवश्यक है।

First Published - June 26, 2024 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट