Cricket

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स का सैम करन पर नंबर 4 वाला दांव, उनकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर भरोसा

पूरे मैच में करन ने केवल एक ओवर ही डाला जिसमें उन्होंने 10 रन खर्चे। इस मैच में करन समेत पंजाब कुल 6 नियमित गेंदबाजों के साथ उतरी थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2024 | 9:24 PM IST

सैम करन को क्रिकेट फैंस एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जानते हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच में करन को जो भूमिका दी गई उसने सबको चौंका दिया। वैसे करन ने अपनी टीम की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत जरूर की लेकिन टीम में गेंदबाजी के ढेर सारे विकल्प होने के चलते उन्हें जल्द ही आक्रमण से हटा लिया गया।

करन ने डाला केवल 1 ओवर

पूरे मैच में करन ने केवल एक ओवर ही डाला जिसमें उन्होंने 10 रन खर्चे। इस मैच में करन समेत पंजाब कुल 6 नियमित गेंदबाजों के साथ उतरी थी। ऐसे में तस्वीर पहले ही साफ थी कि इन 6 गेंदबाजों में से किसी एक को बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर ट्रीट किया जाएगा। जब पंजाब किंग्स बल्लेबाजी करने उतरी तो इस बात से भी पर्दा उठ गया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए सैम करन

पंजाब का जब दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा तो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने जितेश शर्मा या लियाम लिविंगस्टन नहीं आए बल्कि सैम करन को भेजा गया। करन कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम की जीत के प्रशस्त कर दिया।

करन ने 47 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और इस दौरान 6 चौके और 1 सिक्स लगाया। इस तरह से उन्होंने लिविंगस्टन के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया ताकि वह पारी को आराम से फिनिश कर सकें। लिविंगस्टन ने 21 गेंदों में 38 रन बनाकर पंजाब को 4 विकेट से जीत दिला दी।

चूंकि, करन चौथे नंबर पर सफल रहे हैं ऐसे में आने वाले मैचों में भी वह नंबर 4 पर नजर आएं तो हैरान मत होना।

पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया

बात करें मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी ने 9 विकेट पर 174 रन बनाए। उनकी तरफ से शेप होप ने सबसे ज्यादा 33, अभिषेक पोरेल ने 32 और डेविड वॉर्नर ने 29 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। दिलचस्प बात ये रही कि दोनों टीमों के दरमियान फिप्टी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सैम करन ही रहे।

First Published : March 23, 2024 | 9:24 PM IST