इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का पहला मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
एक बार फिर स्टेडियम में पीले रंग की जर्सी पहने हजारों फैंस अपने ‘थाला’ एमएस धोनी (MS Dhoni) का स्वागत करने के लिए बेताब होंगे जबकि कई प्रशसंक विराट कोहली (Virat Kohli) को सपॉर्ट करते हुए दिखेंगे।
टीम की में वापसी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ विकेटकीपिंग दस्ताने पहन कर मैदान में उतर सकते है जबकि एमएस धोनी ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में खेल सकते हैं।
IPL 2024: CSK vs RCB प्लेइंग 11
टॉस के आधार पर तय होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
अगर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करती है, तो CSK की प्लेइंग 11 यह हो सकती है: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना।
अगर चेन्नई पहले गेंदबाजी करती है, तो CSK की संभावित प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी/तुषार देशपांडे।
क्या हो सकती है RCB की प्लेइंग 11 ?
पहले बल्लेबाजी की स्थिति में आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत/महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, आकाश दीप/वैशाख विजयकुमार, मोहम्मद सिराज।
पहले गेंदबाजी के स्थिति में आरसीबी की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, आकाश दीप/विशाख विजयकुमार, हिमांशु शर्मा/ कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
CSK और RCB के बीच टॉस का समय ?
चेन्नई और बेंगलोर के बीच टॉस ओपनिंग सेरमनी के बाद 7:30 बजे होगा।
CSK और RCB के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?
चेन्नई बनाम बेंगलुरु लाइव मैच 22 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा।
CSK और RCB के बीच कौन से टीवी चैनल लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्ट राइट्स हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री Star Sports1 HD/SD पर और हिंदी कमेंट्री Star Sports Hindi HD/SD पर होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री करेगा।
CSK vs RCB मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
Jio Cinemas भारत में CSK vs RCB आईपीएल मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम करेगा।