facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में कमजोरी; एशियाई बाजार डाउन; गुजरात किडनी IPO पर नजरबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग कीRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत, लेकिन पूंजी जुटाने में आएगी चुनौतीकोफोर्ज का नया सौदा निवेशकों के लिए कितना मददगार, ब्रोकरेज की रायें मिली-जुली2025 में निजी बैंकों में विदेशी निवेश की बढ़त, फेडरल और येस बैंक में भारी पूंजी आई

Ind vs SA, Final: फाइनल से पहले टीम इंडिया ने कैंसिल किया अपना प्रैक्टिस सेशन, जानें क्या है वजह

Ind vs SA, Final: आईसीसी ने पुष्टि की कि भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया।

Last Updated- June 28, 2024 | 6:58 PM IST
Team India

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जाने से पहले अभ्यास नहीं करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के साथ दूसरे सेमीफाइनल के बाद, आईसीसी ने पुष्टि की कि भारतीय टीम ने शुक्रवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया क्योंकि उन्हें उसी दिन चार्टर विमान से बारबाडोस जाना है।

चूंकि फाइनल शनिवार को बारबाडोस में सुबह जल्दी शुरू हो रहा है, इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में शामिल होने के बजाय पर्याप्त आराम देने का फैसला किया है। आईसीसी ने कहा, “भारत ने अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया है।”

एक और खास बात ये रही कि भारत ने गयाना में लगातार दो प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 68 रनों से मिली जीत के बाद हुई थी। इसे मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने संबोधित किया था। दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस फाइनल से पहले की थी, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शामिल हुए।

आईसीसी ने कहा, “भारतीय टीम पहले ही अपने फाइनल से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुकी है।”

अक्षर पटेल, जिन्होंने 4 ओवरों में 5.80 की इकॉनॉमी रेट से 23 रन देकर 3 विकेट लिए, उन्होंने कहा कि भारत को जो 171 रन मिले वो धीमी पिच पर बराबरी के स्कोर से 10-15 रन ज्यादा थे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम 170 पर आसानी से डिफेंड कर सकते थे। यह बहुत अच्छा स्कोर था।”

“पिच जिस तरह से व्यवहार कर रही थी, हमने रोहित से बात की तो उन्होंने कहा कि बड़ा शॉट लगाना बहुत मुश्किल था क्योंकि कुछ गेंदें टर्न ले रही थीं और कुछ गेंदें सीधी रहकर तेज गति से आ रहीं थीं।”

“इसलिए हमारी सोच ये थी कि 150-160 का स्कोर बहुत अच्छा है, हम इसका बचाव कर सकते हैं। तो, जब हमने 170 रन बनाए, तो हमें पता चला कि हमने 10-15 रन ज्यादा बना लिए हैं।”

भारत ने इंग्लैंड को 16.4 ओवरों में 103 रन पर ऑलआउट कर अपने तीसरे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया है। रविवार का फाइनल 2014 के बाद उनका पहला खिताबी मुकाबला होगा।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फॉर्म में नहीं चल रहे विराट कोहली का बचाव किया। द्रविड़ ने कहा, “आप जानते हैं कि जब आप थोड़े से अधिक जोखिम भरे क्रिकेट खेलते हैं तो कई बार ऐसा हो सकता है कि चीजें आपके पक्ष में ना जाएं।”

दक्षिण अफ्रीका को भी अपनी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब उनके खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स हवाई अड्डे पर एक छोटे प्राइवेट विमान के उतरने में नाकामी के बाद त्रिनिदाद हवाई अड्डे पर कई घंटों तक फंसे रहे। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और बारबाडोस पुलिस सेवा द्वारा जांच के लिए हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था।

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका शुक्रवार को केनसिंगटन ओवल में एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र और मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला है। आईसीसी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक केनसिंगटन ओवल में एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र आयोजित करेगा। वे स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे मैदान पर ही व्यक्तिगत रूप से मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।’

First Published - June 28, 2024 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट