Cricket

IND vs BAN T20 World Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का मुकाबला आज, कब और कितने बजे देख सकेंगे मैच

ind vs ban: भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है। टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी मैचों में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और वेस्टइंडीज में भारत का एकमात्र लक्ष्य खिताब जीतना है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 22, 2024 | 11:10 AM IST

India vs Bangladesh ICC T20 World Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 22 जून को सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाला ग्रुप 1 का मैच में एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आयोजित होगा।

भारतीय टीम फिलहाल आत्मविश्वास से भरपूर है। टीम इंडिया ने अब तक खेले सभी मैचों में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है जबकि भारत का कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम टी20 विश्व कप 2024 में पड़ोसी देश बांग्लादेश से भिड़ने पर अपनी लगातार जीत को बरकरार रख सकती है। ग्रुप A पर लगातार अपनी पोजीशन भारी रखने के बाद, भारत ने अफगानिस्तान पर प्रभावशाली जीत के साथ सुपर 8 में अपना फॉर्म जारी रखा।

अर्शदीप सिंह अब तक 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं, जबकि बुमराह 8 विकेट लेकर आक्रामक गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

हालांकि, मौसम इस मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। बांग्लादेश की टीम अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश की वजह से हार का सामना कर चुकी है। वह मैच पूरा नहीं हो पाया था और डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के तहत बांग्लादेश को 28 रन से हार मिली थी।

T20 वर्ल्ड कप 2024: क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

भारत vs बांग्लादेश: हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

दोनों टीमें T20 अंतरराष्ट्रीय में आठ बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते है जबकि एक मैच ड्रा रहा था। अफगानिस्तान अपनी पिछली भिड़ंत में भारत के खिलाफ पहली बार जीत के काफी करीब पहुंचा था, लेकिन दूसरे सुपर ओवर में हार गई थी।

दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया इसे बखूबी जानती है। लगातार जीतती आ रही भारतीय टीम T20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के मैच में अपने स्टार बल्लेबाजों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद के साथ बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी।

Also Read: एंटीगा में बारिश बन सकती है रोड़ा! कल भारत-बांग्लादेश मैच में कैसा रहेगा मौसम?

खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की। भारत को T20 में बांग्लादेश के खिलाफ इकलौती हार नवंबर 2019 में मिली थी।

वेस्टइंडीज में भारत का एकमात्र लक्ष्य खिताब जीतना है और बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उसी सिलसिले में अगला कदम होगा चूंकि 24 जून को सामना आस्ट्रेलिया से है । बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है और उसे उम्मीदें बनाये रखने के लिये हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी । उसे टीम में पावर हिटर्स की कमी खल रही है ।

IND vs AFG के बीच टॉस का समय?

T20 वर्ल्ड कप 2024 के IND vs BAN मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।

IND और BAN के बीच कब शुरू होगा मैच?

भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 चरण का मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल पर देख सकेंगे मैच?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास T20 विश्व कप 2024 की ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार है। इसलिए यह प्रसारण भी स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर ही होगा। और यह IND बनाम AFG मैच का प्रसारण करेगा।

भारत में IND vs AFG मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) भारत में IND vs BAN T20 विश्व कप 2024 मैच का लाइव स्ट्रीम करेगा।

(With Input from PTI)

First Published : June 22, 2024 | 11:04 AM IST