Cricket

IND vs BAN, Highlights: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कोहली का शतक

IND vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2023 | 9:33 PM IST

IND vs BAN LIVE SCORE, World Cup 2023 updates:

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। यह मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत है।

257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से कंट्रोल में नजर आई और लक्ष्य 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा।

यह उनका वनडे करियर का 48वां शतक था। अब वह महान सचिन तेंदुलकर (49 वनडे शतक) से केवल 1 कदम पीछे हैं।

कोहली 97 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 सिक्स जड़े। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 48, शुभमन गिल ने 53, और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। भारतीय पारी में कुल 9 सिक्स लगे।

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन का स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश की ओर से तन्जिद हसन ने 51, लिटन दास ने 66, महमुदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए। भारत की तरफ से जडेजा, बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट झटके।

First Published : October 19, 2023 | 1:51 PM IST
21:23

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

विराट कोहली ने पारी के 42वें ओवर में सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने 261/3 के स्कोर के साथ मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
21:05

कोहली शतक के करीब, टीम इंडिया जीत से चंद कदम दूर

कोहली का चेज करते हुए वर्ल्ड कप में यह पहला शतक होगा।
20:51

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

टीम इंडिया को अब 4 से कम के रन रेट से रन बनाने हैं। कोहली शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज तक कोहली ने वर्ल्ड कप में चेज करते हुए शतक नहीं बनाया है। ऐसे में उनका शतक खासा दिलचस्प होगा। वह अभी 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।
20:33

टीम इंडिया का तीसरा विकेट, श्रेयस अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर ने भी शुभमन गिल की ही तरह बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन शॉट को लंबाई नहीं मिली, इसलिए लपक लिए गए। मिराज की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उन्हें लपका। अय्यर ने 25 गेंदों में 19 रन बनाए।
20:21

कोहली का शानदार अर्धशतक

विराट कोहली ने शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप का उनका ये तीसरा अर्धशतक है।
19:55

गिल अर्धशतक लगाने के बाद आउट

शुभमन गिल सिक्स लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर लपक लिए गए। मिराज की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका शानदार कैच लिया। गिल ने 55 गेंदों में 53 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स जड़े।
19:25

कोहली की शानदार शुरुआत

पारी का 13वां ओवर बेहद रोमांचक रहा। हसन महमूद के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सिक्स जड़ा। चौथी गेंद पर रोहित को उन्होंने आउट कर दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली को उन्होंने नो बॉल डाली जिस पर दो रन बने। चूंकि, लगातार दो नो बॉल फेंकी गईं। इसलिए दो फ्री हिट मिलीं। कोहली ने इन दोनों फ्री हिटों को खूब भुनाया और छक्का-चौका जड़कर हिसाब बराबर किया।
19:20

भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

तूफानी अंदाज में खेल रहे रोहित शर्मा टीम इंडिया के पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 40 गेंदों में 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 सिक्स जड़े। रोहित को हसन महमूद ने तौहीद हृदोय के हाथों झिलाया।
19:16

रोहित-गिल का तूफान

टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत की है। रोहित शर्मा 37 गेंदों में 41 और गिल 35 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोर 12 ओवर में 80/0 है।
18:00

बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का लक्ष्य; बुमराह, जडेजा की शानदार गेंदबाजी

बांग्लादेश ने भारत को 257 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश की ओर से तन्जिद हसन ने 51, लिटन दास ने 66, महमुदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए। भारत की तरफ से जडेजा, बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट झटके।
17:41

सम्मानजनक टोटल तक पहुंचा बांग्लादेश

महमुदुल्लाह एक छोर संभाले हुए हैं। यहां से केवल 3 ओवर का खेल बचा है। लेकिन बांग्लादेश ने एक सम्मानजनक टोटल हासिल कर लिया है। जो उसके लिए इस मैच में लड़ने के लिए हौसला देगा। बांग्लादेश का स्कोर 47 ओवर में 233/7
17:02

जडेजा, बुमराह का जलवा, बांग्लादेश ने 201 पर गंवाया छठा विकेट

रवींद्र जडेजा का शानदार कैच और बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश का छठा विकेट झटक दिया है। रहीम 38 रन बनाकर आउट
17:00

बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, शार्दुल को मिली सफलता

बांग्लादेश के पांचवें विकेट के रूप में तौहिद हृदोय आउट हुए। उन्होंने 35 गेंदों में 16 रन बनाए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने गिल के हाथों झिलाया।
15:59

भारत को चौथी सफलता, लिटन दास आउट

भारत को चौथी कामयाबी जडेजा ने लिटन दास के रूप में दिलाई। दास 82 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए।
15:47

मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश, भारतीय गेंदबाजों की जोरदार वापसी

रोहित शर्मा चेंज के तौर पर सिराज को लेकर आए और उन्होंने मिराज को आउट कर दिया और 129 के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट झटक दिया।
15:42

गिरती विकेटों के बीच दास का अर्धशतक

लिटन दास ने 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका पहला वनडे अर्धशतक है।
15:22

बांग्लादेश को दूसरा झटका, जडेजा ने शांतो को भेजा पवेलियन

बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर गया है। कप्तान शांत को 8 रन के निजी स्कोर पर जडेजा ने LBW आउट कर दिया है। बांग्लादेश का स्कोर 110/2
15:20

कुलदीप ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता

भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने पारी के 15वें ओवर में दिलाई। कुलदीप ने अर्धशतक लगा चुके तन्जिद को LBW आउट किया। तन्जिद ने 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 सिक्स लगाए।
15:13

तन्जिद का अर्धशतक, बांग्लादेश की शानदार शुरुआत

बांग्लादेश टीम 14 ओवर में 90/0 का स्कोर बना चुकी है। लिटन दास 37 और तन्जिद 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।
15:10

तनजीद और लिटन की सधी हुई शुरुआत

भारतीय टीम को अभी भी पहले विकेट की तलाश है। तनजीद अर्धशतक के करीब हैं।
14:44

8 ओवर के बाद बिना विकेट खोए बांग्लादेश ने बनाए 41 रन

लिटन दास ने दो चौके जड़ खोले अपने हाथ, 8 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए बांग्लादेश ने बनाए 41 रन।
14:23

5 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 10 रन

ओवर सारांश- 1 1 0 0 0 2; 5 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 10 रन। लिटन दास (1), तंज़ीद तमीम (9); लिटन दास रंग में नहीं दिख रहे हैं। 
14:17

बुमराह का मेडन ओवर

ओवर सारांश- 0 0 0 0 0 0; 03 ओवर के बाद बांग्लादेश 5-0 पर ; लिटन दास (0), तंज़ीद तमीम (5)
14:07

पहले ओवर में गया एक रन

ओवर - 0 0 1 0 0 0; पहले ओवर के बाद BAN 1-0 लिटन दास (0), तंज़ीद तमीम (1)  छह गेंदें परफेक्ट चैनल में और बांग्लादेश की टीम मैच के पहले ओवर में केवल एक सिंगल ले सकी।
14:06

बांग्लादेश ने टीम में किए दो बदलाव, टीम इंडिया में कोई चेज नहीं

शाकिब अल हसन की जगह नसुम अहमद खेल रहे हैं और तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद बांग्लादेश की टीम में आए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करते और इस लिहाज से टॉस अब लगभग बेमानी है क्योंकि दोनों टीमें वही कर रही हैं जो वे करना चाहती हैं। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
13:43

बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शाकिब अल हसन बांग्ला टाइगर्स के लिए नहीं खेल रहे हैं।