अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी, जायडस कैडिला का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द लाभ पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी चढ़कर 303 करोड़ रुपये हो गया है।
साथ ही, कंपनी की कुल कमाई भी 26 फीसदी चढ़ कर 2,948 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,333 करोड़ रुपये थी। कमाई में तेज इजाफे के पीछे असल वजह रही फॉम्यूलेशन दवाओं के निर्यात में 50 फीसदी का इजाफा।
साथ ही, जेनरिक दवाओं के निर्यात में भी कंपनी ने 34 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है। इसके अलावा, कंपनी के कंज्यूमर कारोबार में भी 27 फीसदी का इजाफा हुआ है।
फॉरम्यूलेशन दवाओं के निर्यात में सबसे ज्यादा तेजी रही, अमेरिकी बाजारों को किए गए निर्यात में। अमेरिका में इन दवाओं के निर्यात में पूरे 55 फीसदी का इजाफा हुआ है।
