तगड़े मुनाफे का स्वाद चखाएगी जोमैटो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:53 AM IST

जोमैटो का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कई प्राइवेट इक्विटी निवेशकों और शुरुआती निवेशकों के लिए जबरदस्त मुनाफे का दांव हो सकता है। जोमैटो अगले हफ्ते 9,375 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है। इससे कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को अपने निवेश पर 50 फीसदी से 6,450 फीसदी तक का तगड़ा मुनाफा हो सकता है।

इन्फो एज के संजीव बिकचंदानी कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं और शेयर सूचीबद्घ होने के बाद उनके पास जोमैटो का 15.9 फीसदी हिस्सा होगा। जोमैटो के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार कंपनी में इन्फो एज के निवेश की लागत महज 1.16 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने निर्गम का मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा है। अगर शेयर ऊपरी कीमत पर सूचीबद्घ हुआ तो इन्फो एज की हिस्सेदारी की कीमत करीब 9,455 करोड़ रुपये होगी। इन्फो एज जोमैटो और पॉलिसीबाजार में तगड़ा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन जाएगी। पॉलिसीबाजार भी जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। जोमैटो के आईपीओ में इन्फो एज 375 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचेगी, जो उनके निवेश से करीब दोगुना है।

इन्फो एज जोमैटो की शुरुआती निवेशकों में से है। जुलाई 2010 में उसने कंपनी में 4.7 करोड़ रुपये निवेश किया था। उसके बाद 2015 तक इन्फो एज ने करीब छह दफे इस फूड डिलिवरी कंपनी में निवेश किया है। इन्फो एज के अलावा पीई दिग्गज सिकोया ने 2013 में जोमैटो में निवेश किया था। हालांकि उसने कईकिस्तों में अपनी काफी हिस्सेदारी बेच दी और सूचीबद्घता के बाद उसके पास जोमैटो की 5 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जिसका मूल्य 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। जैक मा के एंट समूह को भी जोमैटो में अपने निवेश पर करीब 10 गुना मुनाफा होगा। 2019 में एंट समूह के पास जोमैटो की 27.56 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 14.1 फीसदी रह गई है, जिसका मूल्य करीब 8,430 करोड़ रुपये होगा। एंट समूह को डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में भी अपने निवेश पर तगड़ा मुनाफा होगा। पेटीएम भी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के पास इसी महीने आईपीओ दस्तावेज जमा कराने की योजना बना रही है।

जोमैटो के अन्य प्रमुख निवेशकों में टाइगर ग्लोबल, सिंगापुर सरकार समर्थित टेमासेक, वीवाई कैपिटल और ग्लेड ब्रुक शामिल हैं।

जोमैटो का आईपीओ बाजार में तेजी के दौर में आ रहा है। कंपनी में निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को देखते हुए जोमैटो प्रबंधन ने आईपीओ का आकार 20 फीसदी बढ़ाकर करीब 9,000 करोड़ रुपये कर दिया है। आईपीओ का मूल्य दायरा भी उस कीमत से करीब 50 फीसदी अधिक है, जिस कीमत पर इसी फरवरी में कंपनी ने टाइगर ग्लोबल, फेडिलटी जैसे निवेशकों से 1,800 करोड़ रुपये जुटाए थे।

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी दीपेंद्र गोयल की कंपनी में हिस्सेदारी का मूल्य करीब 2,808 करोड़ रुपये होगा।

First Published : July 8, 2021 | 10:59 PM IST