आईटी सर्विस कंपनी Wipro का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट (Wipro Q1 Profit) 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 2,870 करोड़ रुपये पर पंहुचा गया।
कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में विप्रो ने 2,563.6 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया था।
विप्रो ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 6 प्रतिशत बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंपनी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारे आईटी सेवा कारोबार से रेवेन्यू 272.2-280.5 करोड़ डॉलर के बीच रहेगा। इसका मतलब है कि इसमें इससे पिछली तिमाही की तुलना में 2 प्रतिशत तक की गिरावट या 1 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।”
विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक (Wipro CEO Thierry Delaporte) थिएरी डेलापोर्टे ने कहा कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे बड़ी डील बुकिंग, मजबूत ग्राहक वृद्धि और लचीले मार्जिन की मजबूत रीढ़ पर आए।
उन्होंने कहा, “ग्राहकों के खर्चों में धीरे-धीरे कमी के बावजूद, हमने नई कारोबारी गति बनाए रखी। हमने मजबूत डिलीवरी, नवाचार और विस्तारित सेवाओं के साथ अपने ग्राहकों का भरोसा अर्जित किया है जो हमारे लॉन्ग टर्म कारोबार को मजबूत करते हैं और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद करते हैं।”