facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

आईओटी के बढ़ते उपयोग पर ध्यान दे रही voda-idea

नेवतिया ने कहा कि कंपनी आईओटी के लिए उपयुक्त समाधानों की प्रमुख प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:27 PM IST
Vodafone-idea share price

वोडाफोन आइडिया (voda-idea) स्मार्ट मीटरिंग, कनेक्टेड कार समाधान, स्मार्ट मीटरिंग और ईवी बैटरी प्रबंधन जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के बढ़ते उपयोग का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वीआई के मुख्य उद्यम कारोबार अधिकारी अरविंद नेवतिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

उन्होंने ऑनलाइन बातचीत में कहा कि कंपनी अपने मौजूदा सेवा पोर्टफोलियो को क्लाउड और सुरक्षा सेवाओं के साथ अद्यतन कर रही है और वह 5जी की कमी से प्रभावित नहीं है।

आईओटी इंटरनेट पर उपकरणों और प्रणालियों के साथ डेटा को जोड़ने और आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से सेंसर, सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकों के साथ अंतर्निहित भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क होता है।

इन उपकरणों में सामान्य घरेलू वस्तुओं जैसे वाई-फाई राउटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ उपकरण, स्मार्ट फ्रिज और एलईडी से लेकर आरएफआईडी टैग और परिष्कृत औद्योगिक उपकरण तक शामिल रहते हैं।

नेवतिया ने कहा कि कंपनी आईओटी के लिए उपयुक्त समाधानों की प्रमुख प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

उन्होंने कहा कि वोडाफोन ने भारत में आईओटी की शुरुआत की। कनेक्टेड कारों के क्षेत्र में हम उन लगभग सभी कार ब्रांडों के साथ बाजार में अग्रणी हैं, जिनके पास वीआई आईओटी समाधान पर चलने वाले कनेक्टेड कार समाधान हैं। हमने देश में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना की पहली निविदा हासिल की थी।

सरकारी स्वामित्व वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी में वीआई ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 33.3 लाख अतिरिक्त स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा की है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी प्रबंधन जैसे नए क्षेत्रों में भी कदम रख रही है। नेवतिया ने जोर देकर कहा कि 5जी कंपनी नहीं होने का इस क्षेत्र में विस्तार योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।

First Published - July 6, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट