facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

आईओटी के बढ़ते उपयोग पर ध्यान दे रही voda-idea

नेवतिया ने कहा कि कंपनी आईओटी के लिए उपयुक्त समाधानों की प्रमुख प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

Last Updated- July 06, 2023 | 10:27 PM IST
Vodafone-idea share price

वोडाफोन आइडिया (voda-idea) स्मार्ट मीटरिंग, कनेक्टेड कार समाधान, स्मार्ट मीटरिंग और ईवी बैटरी प्रबंधन जैसे इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के बढ़ते उपयोग का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वीआई के मुख्य उद्यम कारोबार अधिकारी अरविंद नेवतिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

उन्होंने ऑनलाइन बातचीत में कहा कि कंपनी अपने मौजूदा सेवा पोर्टफोलियो को क्लाउड और सुरक्षा सेवाओं के साथ अद्यतन कर रही है और वह 5जी की कमी से प्रभावित नहीं है।

आईओटी इंटरनेट पर उपकरणों और प्रणालियों के साथ डेटा को जोड़ने और आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से सेंसर, सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकों के साथ अंतर्निहित भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क होता है।

इन उपकरणों में सामान्य घरेलू वस्तुओं जैसे वाई-फाई राउटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ उपकरण, स्मार्ट फ्रिज और एलईडी से लेकर आरएफआईडी टैग और परिष्कृत औद्योगिक उपकरण तक शामिल रहते हैं।

नेवतिया ने कहा कि कंपनी आईओटी के लिए उपयुक्त समाधानों की प्रमुख प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

उन्होंने कहा कि वोडाफोन ने भारत में आईओटी की शुरुआत की। कनेक्टेड कारों के क्षेत्र में हम उन लगभग सभी कार ब्रांडों के साथ बाजार में अग्रणी हैं, जिनके पास वीआई आईओटी समाधान पर चलने वाले कनेक्टेड कार समाधान हैं। हमने देश में स्मार्ट मीटरिंग परियोजना की पहली निविदा हासिल की थी।

सरकारी स्वामित्व वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी में वीआई ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 33.3 लाख अतिरिक्त स्मार्ट मीटर लगाने की घोषणा की है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी प्रबंधन जैसे नए क्षेत्रों में भी कदम रख रही है। नेवतिया ने जोर देकर कहा कि 5जी कंपनी नहीं होने का इस क्षेत्र में विस्तार योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।

First Published - July 6, 2023 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट