वोडाफोन आइडिया ने 23 सितंबर को निवेशकों और विश्लेषकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में हाल की घटनाओं पर चर्चा की जाएगी। दूरसंचार कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है।
बैठक बुलाने का फैसला सर्वोच्च न्यायालय के बकाया एजीआर की पुन: गणना से जुड़ी चिंताओं के बीच कई दूरसंचार ऑपरेटरों (वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत) की याचिकाएं खारिज किए जाने के एक दिन बाद लिया गया है।
यह फैसला वित्तीय रूप से संकटग्रस्त वोडाफोन आइडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उस पर भारत सरकार का हजारों करोड़ रुपये का शुल्क बकाया है। भारी कर्ज के बोझ से दबी कंपनी को अदालत के फैसले के बाद अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।
कंपनी ने कहा है, “वोडाफोन आइडिया लिमिटेड सोमवार, 23 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे से 3:00 बजे तक अपने वरिष्ठ प्रबंधन के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगी जिसमें हाल की घटनाओं पर अपडेट दिया जाएगा।’इसमें मुख्य कार्याधिकारी अक्षय मूंदड़ा और मुख्य वित्तीय अधिकारी मूर्ति जीवीएएस तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।